Smart TV में बदल जाएगा आपका पुराना टीवी, छोटू गैजेट पर मिल रही बड़ी छूट your old TV will become a smart TV with this gadget buy Amazon Fire TV Stick on discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़your old TV will become a smart TV with this gadget buy Amazon Fire TV Stick on discount

Smart TV में बदल जाएगा आपका पुराना टीवी, छोटू गैजेट पर मिल रही बड़ी छूट

पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए स्ट्रीमिंग स्टिक्स और डिवाइसेज की मदद ली जा सकती है। इन दिनों Amazon Sale में Amazon Fire TV Stick खास छूट पर मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

किसी भी ट्रेडिशनल टेलीविजन को स्मार्ट टीवी में बदलना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए स्मार्ट टीवी स्टिक जैसे डिवाइसेज और स्ट्रीमिंग डोंगल की मदद ली जा सकती है। अगर आप किसी भी पुराने टीवी में OTT ऐप्स यूज करना चाहते हैं और स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं तो Amazon Fire TV Stick अच्छा विकल्प हैं। इन्हें टीवी में प्लग करते ही स्मार्ट फीचर्स का फायदा मिलने लगता है।

Smart TV में बदल जाएगा आपका पुराना टीवी, छोटू गैजेट पर मिल रही बड़ी छूट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Summer Sale शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान Amazon Fire TV Stick HD को ओरिजनल कीमत के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके साथ स्मार्ट रिमोट मिलता है और डेडिकेटेड OTT हॉट-कीज भी इसका हिस्सा बनाई गई हैं। आइए आपको इस खास डील के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹25 हजार से कम कीमत पर 55 इंच का ब्रैंडेड Smart TV, ये रही बेस्ट डील

सस्ते में बन जाएगा आपका काम

Amazon Fire TV Stick HD का ओरिजनल प्राइस 5,499 रुपये है और यह सामान्य दिनों में 4,499 रुपये के रेग्युलर प्राइस पर मिलता है। वहीं, सेल के दौरान ग्राहकों को यह डिवाइस केवल 2,999 रुपये में खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। इसपर चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है।

Loading Suggestions...

इन फीचर्स के चलते खास है स्ट्रीमिंग स्टिक

आप किसी भी छोटे-बड़े पुराने डिस्प्ले या टीवी को स्मार्ट टीवी में आसानी से बदल सकते हैं और इसके लिए Amazon Fire TV Stick HD को टीवी के HDMI पोर्ट में लगाना होता है। आप फुल HD में स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और इसे Alexa वॉइस रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। रिमोट में टीवी कंट्रोल्स भी दिए गए हैं और वॉइस सर्च का विकल्प मिल जाता है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्स

यूजर्स चाहें तो Netflix, Prime Video और Jio+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा लाइव टीवी स्ट्रीमिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। आप चाहें तो Fire TV Stick के लाइट वर्जन का चुनाव भी कर सकते हैं, जो 2599 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।