'एमडी' बेचने वालों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में पुलिस ने 15 लोगों को पहचान लिया है जो 'एमडी' (मेथिलीन डाई ऑक्सीमेथैम्फेटा) के धंधे में शामिल हैं। सभी फरार हैं और पुलिस उनके मोबाइल नंबर के जरिए रैकेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस...

प्रतापगढ़, संवाददाता। राजनीतिक संरक्षण में पट्टी के साथ ही आसपास के जिलों तक 'एमडी' (मेथिलीन डाई ऑक्सीमेथैम्फेटा) का धंधा करने वाले 15 लोगों को अब तक पुलिस ने चिह्नित किया है। सभी फरार हैं लेकिन पुलिस उनका मोबाइल नंबर जुटाकर पूरे रैकेट तक पहुंचने में जुटी है। मुंबई के एमडी की बिक्री को लेकर पट्टी इलाका कई महीने से चर्चा में है। इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम से डीएलएफ-फेज-3 थाने से आई पुलिस आसपुर देवसरा अकारीपुर तिवरान निवासी लवीशंकर मिश्र उर्फ लवी को गिरफ्तार कर ले गई तो पूरे गैंग में खलबली मच गई। सत्तादल से जुड़े बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का भी नाम सामने आ गया।
उन्हें थाने बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की। पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि लवी ने हरियाणा पुलिस को ब्लॉक प्रमुख सहित 6 लोगों के नाम बताए थे। गैंग के 15 लोगों को चिह्नित कर उनकी तलाश की गई तो वे फरार मिले। उनकी कॉल डिटेल से गैंग के सभी सदस्यों को चिह्नित किया जा रहा है। एमडी क्या है : डॉक्टरों के मुताबिक यह घातक ड्रग है। इसे डिजाइनर ड्रग के रूप में भी जाना जाता है और अवैध रूप से बनाया जाता है। क्रिस्टल और कांच के टुकड़े की शक्ल में यह ड्रग शराब और पानी में आसानी से घुल जाता है। इसका अधिक सेवन जानलेवा भी हो सकता है। पूरे दिन पट्टी में चर्चा में रहा 'एमडी' एमडी बेचने वाले गैंग की चर्चा बुधवार को पट्टी में पूरे दिन छाई रही। पट्टी जौनपुर के विभिन्न इलाकों में फैले इस ड्रग नेटवर्क के प्रमुख आका की अब तलाश तेज हो गई है। खरीद फरोख्त के खेल में कई नेताओं के नाम प्रकाश में आने पर चर्चाओं का बाजार अब गर्म है। एमडी गैंग में शामिल प्रभावशाली लोगों पर शिकंजा कसने के बाद अब उनके ऊपर कार्रवाई होगी या राजनीतिक पहुंच के आगे मामला ठंडा बस्ते में चला जाएगा, इसकी भी चर्चा जोरों पर है। जौनपुर सीमा के बाजारों में बढ़ी पान मसाला की खपत पट्टी क्षेत्र के जौनपुर के राजा बाजार से सटे रेंडीगारापुर, तिवारीपुर, डेईडीह धौरहरा, लालगंज, पट्टी नगर के रायपुर रोड, चमन चौराहा और औराइन गांव में एमडी का सेवन करने के लिए पान मसाला की खपत बढ़ गई है। लोग इसे पान मसाला में डालकर खा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।