OnePlus से लेकर Realme तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये 10 दमदार Phones, अभी चेक करें लिस्ट
अगर आप भी अपने लिए एक पावरफुल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इस महीने ऐसे कई फोन लॉन्च होने वाले हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। मई में रियलमी, सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला, आइकू और पोको जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Smartphone Launch In May: मई का महीना मोबाइल के शौकीनों के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। अगर आप भी अपने लिए एक पावरफुल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इस महीने ऐसे कई फोन लॉन्च होने वाले हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। बीते महीने जहां बजट और मिड-रेंज फोन ने धूम मचाई वहीं मई में फ्लैगशिप सेगमेंट में कई स्मार्टफोंस लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में रियलमी, सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला, आइकू और पोको जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
1. Realme C75 5G
मई की शुरुआत में Realme C75 5G के आने की उम्मीद जो एक लो बजट 5G स्मार्टफोन होगा। इसमें 6,000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, IP64 रेटिंग और 12GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन दो रैम वेरिएंट्स में आएगा। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए हो सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
2. Samsung Galaxy S25 Edge
वहीं सैमसंग Galaxy S25 Edge को 13 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 200MP कैमरा के साथ आएगा। इसमें 6.7-इंच sAMOLED डिस्प्ले और 3,900mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। Galaxy S25 Edge की कीमत 1 लाख रुपए से कम होगी।
3. Samsung Galaxy F56
सैमसंग Galaxy F56 को Exynos 1580 प्रोसेसर, 12GB RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा और 6.7-इंच Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
4. Realme GT 7 / GT 7T
Realme GT 7 फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च होगा, यह फोन Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 7200mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह 144Hz OLED डिस्प्ले और 50MP डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा।
5. OnePlus 13s
संभावित कीमत: 56,999 रुपए
OnePlus 13s का नया मिड-सेगमेंट फ्लैगशिप फोन होगा जिसे Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.32-इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले, 6,260mAh बैटरी, 50MP OIS कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
6. Motorola Razr 60
यह फोल्डेबल फोन 6.96-इंच मेन और 3.63-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन Dimensity 7400X प्रोसेसर, 50MP डुअल रियर कैमरा और 4,500mAh बैटरी के साथ मार्केट में आ सकता है।
7. iQOO Neo 10
iQOO Neo 10 को 7000mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.78-इंच OLED डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
9. POCO F7
POCO F7 भारत में ब्रांड का अब तक का सबसे पावरफुल फोन हो सकता है। इसमें 7,550mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 6.83-इंच 1.5K डिस्प्ले और 50MP OIS कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
10. HMD D2M Phone
HMD का नया D2M (Direct-to-Mobile) फोन मई में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन बिना इंटरनेट के लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा देगा, क्योंकि इसमें SL-3000 चिपसेट होगा जो एयरवेव्स से टीवी सिग्नल पकड़ सकेगा। HMD के फोन की कीमत 9,999 रुपए तक हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।