कन्फर्म! 200MP कैमरे वाला Samsung का सबसे पतला फोन 13 मई को होगा लॉन्च Samsung slimmest Galaxy S25 Edge launch date confirm make debut on 13 may check price and all other details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung slimmest Galaxy S25 Edge launch date confirm make debut on 13 may check price and all other details

कन्फर्म! 200MP कैमरे वाला Samsung का सबसे पतला फोन 13 मई को होगा लॉन्च

अब Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट का पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा जिससे पता चलता है कि गैलेक्सी S25 एज 13 मई को दस्तक देगा। यह डिवाइस गैलेक्सी S25 सीरीज लाइनअप में एक अल्ट्रा-स्लिम वैरिएंट होगा। जानिए इस फोन से जुड़ी हर के डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
कन्फर्म! 200MP कैमरे वाला Samsung का सबसे पतला फोन 13 मई को होगा लॉन्च

सैमसंग के सबसे पतले फोन गैलेक्सी S25 एज को इंतज़ार अब खत्म हो गया है। अब Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट का पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा जिससे पता चलता है कि गैलेक्सी S25 एज 13 मई को दस्तक देगा। यह डिवाइस गैलेक्सी S25 सीरीज लाइनअप में एक अल्ट्रा-स्लिम वैरिएंट होगा, जिसमें फ्लैगशिप-लेवल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के बारे में सब कुछ बता रहे हैं जिसमें इसकी कैमरा, बैटरी और कीमत सब शामिल है।

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च की तारीख

टिपस्टर एवन ब्लास के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज 13 मई को ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। यह फोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Samsung की सबसे बड़ी सेल, ₹16000 तक सस्ते हुए Galaxy A55, A35 और M सीरीज फोन
maggio को ब्रिटिश कैलेंडर के हिसाब से मई कहते हैं
ये भी पढ़ें:₹9,999 में खरीदें 108MP तक के कैमरा, दमदार बैटरी फोन्स, हुए 9000 रुपये तक सस्ते

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (संभावित)

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच OLED पैनल दिया जा सकता है। यह 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दे सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा हो सकता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज हो सकती है। डिवाइस में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,900mAh की बैटरी शामिल हो सकती है। यह Android 15-आधारित OneUI 7 पर चल सकता है और इसमें कई नए गैलेक्सी AI फीचर दिए जा सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 200MP का प्राइमरी शूटर और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। डिवाइस में OIS के साथ 2x इन-सेंसर ज़ूम दिया जा सकता है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Edge डिज़ाइन

कंपनी ने MWC 2025 सहित कई इवेंट में अपने अल्ट्रा-स्लिम डिवाइस को पहले ही दिखा दिया है। डिवाइस में LED फ़्लैश के साथ पिल-शेप्ड वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। आगे की तरफ, इसमें पंच होल कटआउट दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस का डाइमेंशन- 6.23 x 2.97 x 0.23 इंच होगा और इसे धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 सर्टिफिकेशन मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 Edge एज की कीमत (लीक)

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत $1,099 और $1,199 के बीच हो सकती है। यानी की भारत में इसकी कीमत लगभग 94,800 रुपये से 1,03,400 रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें:₹9,999 में खरीदें 108MP तक के कैमरा, दमदार बैटरी फोन्स, हुए 9000 रुपये तक सस्ते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।