दुनिया में पहली बार आया स्टेनलेस स्टील से बना मेमोरी कार्ड, इतनी है कीमत
टेक ब्रैंड Lexar की ओर से दुनिया के पहले स्टेनलेट स्टील से बने SD कार्ड्स लॉन्च किए गए हैं। इन्हें प्रीमियम बिल्ड और एडवांस्ड स्टोरेज फीचर्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।

लेक्सर (Lexar) ने दुनिया के पहले स्टेनलेस स्टील से बने SD कार्ड्स की घोषणा की है, जो प्रोफेशनल्स फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए एक बड़ा कदम है। इन नए कार्ड्स को 'Armor Gold SD UHS-II' और ‘Armor Silver Pro SD UHS-II’ नाम से पेश किया गया है, जिन्हें 316 ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जो इन्हें ट्रेडिशनल प्लास्टिक कार्ड्स की तुलना में 37 गुना ज्यादा मजबूत बनाता है।
इन खास फीचर्स के साथ आते हैं SD कार्ड
पावरफुल बिल्ड-क्वॉलिटी: स्टेनलेस स्टील से बने होने के चलते ये कार्ड्स मुड़ने, टूटने और हल्की-फुल्की घिसावट से खराब नहीं होते हैं।
IP68 रेटिंग: ये कार्ड्स धूल और पानी से पूरी सुरक्षा देते हैं और 5 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहते हैं।
हाई परफॉर्मेंस: Armor Gold मॉडल में बेहतरीन रीड स्पीड 280MB/s और राइटिंग स्पीड 210MB/s है, जबकि Silver Pro मॉडल में रीडिंग स्पीड इतनी है लेकिन राइटिंग स्पीड 160MB/s है।
वीडियो स्पीड क्लास V60: दोनों कार्ड्स 6K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए परफेक्ट हैं, जिससे हाई-क्वॉलिटी वाली वीडियो कैप्चरिंग संभव है।
अलग-अलग क्षमता: ये कार्ड्स 128GB, 256GB, 512GB और 1TB की क्षमताओं में उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से सही का चुनाव कर सकते हैं।
बढ़िया डिजाइन: इन कार्ड्स में ट्रेडिशनल रिब्स और राइट-प्रोटेक्शन स्विच को हटाकर एक ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बिल्ड दिया गया है।
डाटा रिकवरी टूल: लेक्सर इन कार्ड्स के साथ एक डेटा रिकवरी टूल भी ऑफर करता है, जिससे गलती से हटाए गए या फॉर्मेट किए गए डेटा को फिर से रिकवर किया जा सकता है।
लेक्सर के ये नए स्टेनलेस स्टील SD कार्ड्स उन प्रोफेशनल्स के लिए आइडियल हैं जो मुश्किल हालात में काम करते हैं और अपने डाटा की सुरक्षा को महत्व देते हैं।
बात कीमत की करें तो Silver Pro के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट्स की कीमत क्रम से 7,750 रुपये और 12,250 रुपये रखी गई है। इसके अलावा Gold मॉडल के 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरियंट्स को क्रम से 9,250 रुपये और 16,250 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।