ग्राम प्रधानों के साथ बैठक, मोहनपुर में स्थापित होगा सिदो-कान्हू का प्रतिमा
उधवा में बीडीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में संथाल सिविल रुल्स और 1893 के प्रावधानों पर चर्चा की गई। सीओ ने लोगों को बाहरी जातियों की जानकारी देने और डायन...

उधवा। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में संथाल सिविल रुल्स एवं संथाल परगना जस्टीस रेगुलेशन 1893 के प्रावधानों को वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रचलन में लाने एवं विधिक पहलुओं पर राय व सुझाव प्राप्त कर अपने मंतव्य प्रतिवेदन उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी दी गई। बीडीओ सह सीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ पहली बार बैठक होने से सभी से परिचय प्राप्त किया गया। सीओ ने बताया कि बाहरी किसी भी जाति के लोग आपके क्षेत्र में बसते हंै,तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। सीओ ने डायन प्रथा को खत्म करने को लेकर लोगों को जागरुक करने की बात कही।
बैठक में कई प्रस्ताव भी लिया गया। सभी प्रधानों को ग्रामीणों रैयतों के लगान रसीद का ससमय करवाने एवं लगान का विधिवार संधारण पंजी में करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि उधवा चौक से वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को मोहनपुर में स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। मौके पर अंचल निरीक्षक दारा पासवान,राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार,गुरु दास,दीपक कुमार,साहेबराम मूर्मू,नाजीर हेम्ब्रम,बोतल राजवाड़,सुफल सोरेन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।