BJP Demands Strict Action Against Leaders for Abusive Remarks Towards Female YouTuber ‘गाली देने वाले नेताओं पर हो कार्रवाई, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBJP Demands Strict Action Against Leaders for Abusive Remarks Towards Female YouTuber

‘गाली देने वाले नेताओं पर हो कार्रवाई

मधुबनी में महिला यूट्यूबर को अभद्र गाली देने वाले नेताओं के खिलाफ भाजपा ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने राजद और कांग्रेस को महिला सम्मान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 1 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
‘गाली देने वाले नेताओं पर हो कार्रवाई

मधुबनी, निज संवाददाता। महिला यूट्यूबर को अभ्रद गाली देने वाले, महिला सम्मान की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई की मांग भाजपा ने की है। जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बुधवार को राजद व कांग्रेस को महिला सम्मान विरोधी बताया। कहा राजद व कांग्रेस तो हमेशा से महिला को अपमानित करता रहा है। इसका प्रमाण एक बार फिर से सामने आया है कि अपने को वरीय राजद नेता बताने वाले ने यूट्यूबर सरोज झा को अभद्र व अमर्यादित गाली दी। जिसे कोई समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने इस घटना को बेहद घृणित और निंदनीय बताया है।

कहा राजद और कांग्रेस नेताओं की मानसिकता शुरू से ही महिलाओं और पत्रकारों के प्रति उत्तप्रेरणकारी और अपमानजनक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर फोन कर न केवल गंदी-गंदी गालियां दीं, बल्कि मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। इन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्होंने मधुबनी पुलिस से मांग की है कि ऐसे लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने शीघ्र कदम नहीं उठाया, तो भाजपा एसपी, डीएम व अन्य वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगी। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वह महिला के मान व सम्मान के लिए सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी। मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, राजीव झा व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।