राशन वितरण में सेविका हो रही परेशानी
सुल्तानगंज। निज संवाददाता बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर फेसियल रिकॉगनाइजेशन

सुल्तानगंज। निज संवाददाता बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर फेसियल रिकॉगनाइजेशन सिस्टम (एफआरएस) पद्धति से सूखा राशन वितरण में परेशानी हो रही है। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शाखा सुल्तानगंज की अध्यक्ष उषा कुमारी ने इस ओर सीडीपीओ का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि सेविका के समक्ष समस्या है कि उनके पास फाइफ जी मोबाइल नहीं है। उन्होंने सेविका को फाइफ जी मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग की। आंगनबाड़ी केंद्र पर नेटवर्क नहीं रहने के कारण सभी केन्द्रों पर वाईफाई की सुविधा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया की सभी लाभार्थी के पास मोबाइल नहीं है।
कुछ लाभार्थी का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है। जिसके कारण आधार वेरिफाई नहीं हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।