Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTheft of Rs 70 000 Worth Property from BJP Leader s Under-Construction House
डिगवाडीह में भाजपा नेता के अर्धनिर्मित मकान से 70 हजार की चोरी
जोडापोखर प्रतिनिधिजोडापोखर प्रतिनिधि डिगवाडीह बालू लाइन निवासी व भाजपा नेता अनिल शर्मा के अर्धनिर्मित मकान से मंगलवार की रात 70 हजार की सम्पत्ति चोरी
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 1 May 2025 04:36 AM

जोडापोखर। डिगवाडीह बालू लाइन निवासी व भाजपा नेता अनिल शर्मा के अर्धनिर्मित मकान से मंगलवार की रात 70 हजार की सम्पत्ति चोरी हो गई। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित ने बुधवार को जोड़ापोखर पुलिस से की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। शिकायत में कहा है कि मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर 8 एम एम एवं 10 एम एम का दस बंडल लोहे का छड़,चार लोहे की कुर्सी,मोटर पंप,पाइप आदि चोर चुरा ले। चोरी गए समान की कीमत करीब 70 हजार है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना स्थल के आस पास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।