SP MLA Nasir Ahmad Khan Appears in Court Over Enemy Property Case विधायक नसीर खां कोर्ट में पेश, अंतरिम जमानत 14 तक बढ़ी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSP MLA Nasir Ahmad Khan Appears in Court Over Enemy Property Case

विधायक नसीर खां कोर्ट में पेश, अंतरिम जमानत 14 तक बढ़ी

Rampur News - शत्रु संपत्ति के मामले में आरोपी सपा विधायक नसीर अहमद खां बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। उनकी रेगुलर बेल पर सुनवाई 14 मई को होगी। इस मामले में उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया गया है। मामला 2020 में दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 1 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
विधायक नसीर खां कोर्ट में पेश, अंतरिम जमानत 14 तक बढ़ी

शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में आरोपी सपा विधायक नसीर अहमद खां बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। अदालत में उनकी रेगुलर बेल पर 14 मई को सुनवाई होगी। तब तक के लिए उनकी अंतरिम जमानत अवधि को बढ़ा दिया गया है। यह मुकदमा रिकॉर्ड रूम के सहायक अभिलेख पाल मोहम्मद फरीद की ओर से सिविल लाइंस थाने में नौ मई 2020 को लखनऊ के पीरपुर हाउस निवासी सैयद आफाक अहमद व अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था। इसमें कहा गया था कि यह शत्रु संपत्ति आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास थी, जो इमामुद्दीन कुरैशी पुत्र बदरुद्दीन कुरैशी के नाम दर्ज थी।

इमामुद्दीन कुरैशी विभाजन के समय देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। वर्ष 2006 में यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज कर ली गई थी। भूमि के रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला था कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के लिए आफाक अहमद का नाम गलत तरीके से राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कर दिया था। रिकॉर्ड के पन्ने फटे हुए पाए गए थे। इस मामले में आजम खां के जौहर ट्रस्ट को आरोपी बनाया गया था। चमरौआ से सपा विधायक नसीर अहमद खां जौहर ट्रस्ट में संयुक्त सचिव हैं। लिहाजा, पूर्व में उन्होंने इस मामले में अदालत में आत्म समर्पण किया और अंतरिम जमानत पर रिहा हुए थे। बुधवार को उनकी रेगुलर बेल पर सुनवाई होनी थी, जिसके लिए विधायक नसीर खां कोर्ट में पेश हुए। उनके अधिवक्ता पूर्व डीजीसी इरफान अहमद ने बताया कि विधायक नसीर अहमद खां की अंतरिम जमानत 14 मई तक बढ़ा दी गई है, रेगुलर बेल पर सुनवाई 14 मई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।