CBI Anti-Corruption Team Arrests Bank Manager and Employee for Bribery in Lucknow सीबीआई की एंटी करप्शन ने रिश्वतखोर मैनेजर-कर्मी को दबोचा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCBI Anti-Corruption Team Arrests Bank Manager and Employee for Bribery in Lucknow

सीबीआई की एंटी करप्शन ने रिश्वतखोर मैनेजर-कर्मी को दबोचा

Badaun News - सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने लखनऊ में रिश्वतखोर बैंक मैनेजर राजीव गंगवार और कर्मचारी दयाराम को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 38 हजार रुपये बरामद हुए हैं। शिकायत के बाद हुई छापेमारी में दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 1 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
 सीबीआई की एंटी करप्शन ने रिश्वतखोर मैनेजर-कर्मी को दबोचा

सीबीआई की एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने रिश्वतखोर बैंक मैनेजर व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से टीम ने 38 हजार रुपये बरामद किए हैं। सीबीआई एंटी करप्शन की कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम कई घंटे की पूछताछ के बाद बैंक मैनेजर व कर्मचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की तैयारी कर रही है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के काकसी गांव के रहने वाले देवव्रत पुत्र नवाब सिंह ने सीबीआई एंटी करप्शन लखनऊ में बैंक मैनेजर राजीव गंगवार पुत्र गया प्रसाद और कर्मचारी दयाराम पुत्र पप्पू सिंह की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन के पुलिस उपाधीक्षक बीके सिंह के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को सहसवान स्थित प्रमोद इंटर कॉलेज के पास पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में छापेमारी की और बैंक मैनेजर राजीव गंगवार व कर्मचारी दयाराम को 38 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

बैंक में टीम करीब दोपहर दो बजे पहुंची और लगभग रात 10 बजे तक बैंक मैनेजर व कर्मचारी से पूछताछ जारी रही। सीबीआई एंटी करप्शन टीम के पुलिस उपाधीक्षक बीके सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर राजीव गंगवार बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव मेहतरपुर और बैंक कर्मचारी दयाराम जरीफनगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर टप्पा वैश्य के रहने वाले हैं। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।