Traffic Check in Medininagar Leads to 13 Two-Wheelers Seized for Violations 13 दोपहिया वाहन किया गया जब्त, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTraffic Check in Medininagar Leads to 13 Two-Wheelers Seized for Violations

13 दोपहिया वाहन किया गया जब्त

मेदिनीनगर में यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में कचहरी चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 13 दोपहिया वाहन जब्त किए गए, जिनमें चालक बिना हेलमेट और लाइसेंस के थे। सभी वाहनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 1 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
13 दोपहिया वाहन किया गया जब्त

मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में बुधवार को कचहरी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में 13 दोपहिया वाहन को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर में लगा दिया गया है। 13 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट,बिना लाइसेंस एवं कुछ ट्रिपल लोड दो पहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है। बाद में सभी गाड़ी को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर लगाते हुए चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को जिला परिवहन कार्यालय से 05 दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान 9 हजार 150 रुपया एवं 02 मोटरसाइकिल गाड़ी को शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा गया था।

चालान फाइन 21 हजार 372 रुपया एवं 01 टेंपो सवारी गाड़ी का चालान फाइन 4 हजार 150 रुपया वसूल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।