ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत
महेशपुर। एसंथाना क्षेत्र के सिरीशतल्ला गांव के समीप बुधवार को बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

महेशपुर। एसं थाना क्षेत्र के सिरीशतल्ला गांव के समीप बुधवार को बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की पहचान रामनाथपुर गांव की 35 वर्षीय प्रिशिला मरांडी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, एएसआइ कुबेर प्रसाद चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। घटना को लेकर मृतिका के पति देवीधन टुडू ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके आमलादही गांव से पैदल घर आ रही थी।
इसी दौरान आमलादही के तरफ से आ रहे बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर संख्या जेएच17एन- 2418 ने महिला को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित 10 वर्षीय पुत्र चिंटू टुडू भी घटनास्थल पर पहुंचा। जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।