Mystery of 500 and 1000 Rupee Notes Found in Fatehpur Sarai Village Police Investigation Underway गांव के रास्ते में लाखों के पुराने नोट मिलने के मामले में कई लोगों से पूछताछ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMystery of 500 and 1000 Rupee Notes Found in Fatehpur Sarai Village Police Investigation Underway

गांव के रास्ते में लाखों के पुराने नोट मिलने के मामले में कई लोगों से पूछताछ

Sambhal News - सोमवार सुबह फत्तेहपुर सराय गांव में ग्रामीणों को 500 और 1000 रुपये के नोट बिखरे मिले। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक नोटों के स्रोत का पता नहीं चल सका है। कुल तीन लाख 33 हजार रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 1 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
गांव के रास्ते में लाखों के पुराने नोट मिलने के मामले में कई लोगों से पूछताछ

सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर सराय गांव में सोमवार सुबह ग्रामीणों को रास्ते में 500 और 1000 रुपये के नोट बिखरे मिलने के मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभी पुलिस को साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं कि आखिर नोट किसने डाले और कहां से आए। फत्तेहपुर सराय गांव में ईंट भट्ठे को जाने वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह ग्रामीणों को 1000 और 500 रुपये के नोट मिले थे। सूचना मिलने पर बुधवार को कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर पूर्व प्रधान अनिल कुमार के आवास पर ग्रामीणों को बुलाकर पंचायत की। उसके बाद ग्रामीणों ने अपने घरों से पुराने नोट लाकर पुलिस को सौंपे।

कुल तीन लाख 33 हजार रुपये निकले। पुलिस ने चार-पांच लोगों से पूछताछ की है लेकिन अभी पुलिस के हाथ सुराग नहीं लगा है कि आखिर नोट कहां से आए और किसने फेंके। कोतवाल अमरीश कुमार ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ हुई है, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई कि नोट कहां से आए हैं। रिपोर्ट तैयार कर आरबीआई कानपुर भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।