मैजिक व बाइक की सीधी टक्कर, एक की मौत
पाकुड़। प्रतिनिधिनगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर सोलहगढ़िया गांव के पास बुधवार को टाटा मैजिक व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी।

पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर सोलहगढ़िया गांव के पास बुधवार को टाटा मैजिक व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी। जिससे बाइक में एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी सुनील पंडित के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव से तीन युवक केकेएम कॉलेज बीए सेमेस्टर-टू का परीक्षा देने आ रहा था। वहीं पाकुड़ की ओर से दुमका की ओर जा रहे तेज रफ्तार टाआ मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गयी।
जिससे बाइक में सवार सुनील पंडित, मिलन साहा, पवन साहा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क सुनसान रहने का फायदा उठाते हुए टाटा मैजिक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गया। लोगों ने तुरंत ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक द्वारा तीनों युवक का ईलाज करने लगा। जिसमें सुनील पंडित की स्थिति काफी गंभीर देखा गया। चिकित्सक द्वारा बेहतर ईलाज के लिए बेहतर भेजने की बात कर रहे थे कि वह दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दिया। परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर रोने-बिलखने लगा। सुनील के परिजन शव देखते ही बोहश होने लगा। परिजन ने बताया कि आज सुबह घर से कितना अच्छा परीक्षा देने के लिए बड़े से आर्शिदवाद लेकर घर से निकले थे, पता नहीं था कि वह दोबार घर लौटकर नहीं आएगा। अस्पताल में मृतक के परिजन के रोता देख सभी के आंखे नम हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई वीपीन कुमार मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई। घटना के बाद टाटा मैजिक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।