Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWoman and Daughter Assaulted While Trying to Resolve Family Dispute in Aamla
मां बेटी को पीटा, ससुराल पक्ष के पांच पर रिपोर्ट
Bareily News - आंवला में एक महिला और उसकी बेटी को ससुराल वालों को समझाने के दौरान पीटा गया। पीड़िता सीता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शादी के बाद से ससुराल वाले लगातार मारपीट कर रहे थे। जब वह अपनी माँ के साथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 1 May 2025 04:45 AM

आंवला। बेटी के ससुरालियों को समझाने आई महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर दी। मामले की पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव अजुध्या की सीता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल उसका विवाह अजुध्या के सतेंद्र के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मारपीट करने लगे। जब उसकी ससुरालियों को समझाने आईं तो पति सतेंद्र, सास चम्पा, जेठानी उर्मिला जेठ अमरपाल तथा ननद रचना ने उसकी व उसकी मां की पिटाई कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।