गुना में दर्दनाक हादसा, शादी आए युवको की पलटी कार; 4 की मौत
मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद हुए हादसे में चार युवकों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के गुना में शादी समारोह में आए युवकों की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हैं। एक युवक को गंभीर घायल की अवस्था भोपाल रेफर किया गया है। हादसा बुधवार रात 2.30 बजे हुआ। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम भिजवा दिया है वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
शिवपुरी जिले के कोलारस के रिजौदा गांव से बारात गुना के मावन गांव में आई थी। शादी में शामिल होने के बाद कुछ युवक रिजौदा जाने के लिए निकले। इसी दौरान भदौरा के पास उनकी गाड़ी पलट गई। हादसे में रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी, सोनू, वीरू और हितेश बैरागी की मौत हो गई। वहीं सुदीप रघुवंशी, सुमित, रवि रघुवंशी घायल हैं।सुदीप को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है।
वही म्याना थाना प्रभारी एसआई गोपाल चौबे ने बताया कि शिवपुरी जिले से गुना जिले में बारात आई थी। रात लगभग 2:30 बजे एक गाड़ी से कुछ लोग वापस अपने गांव जा रहे थे। भदौरा के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।