Construction of Railway Over Bridge Begins at Rani Ganj Shankar Ghar Expected Completion by July 2026 शंकरगढ़ रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsConstruction of Railway Over Bridge Begins at Rani Ganj Shankar Ghar Expected Completion by July 2026

शंकरगढ़ रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

Prayagraj News - प्रयागराज के नगर पंचायत शंकरगढ़ के रानीगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस ब्रिज का कार्य मार्च के अंत से शुरू हुआ है और इसे जुलाई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
शंकरगढ़ रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ के रानीगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। महाकुम्भ की अवधि में ब्रिज का कार्य पूरा ना होने की वजह से इसका कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ। जिसे उप्र राज्य सेतु निगम और उत्तर मध्य रेलवे की ओर से संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है। दोनों विभाग ने इसे पूरा करने की अंतिम समय सीमा जुलाई 2026 तक निर्धारित कर रखी है। नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर स्थित आरओबी समपार संख्या 415-ए रेलवे फाटक पर बन रहा है। जिसकी कुल लंबाई 866.70 मीटर है और इसके निर्माण में सेतु निगम व उत्तर मध्य रेलवे दोनों शामिल हैं।

फाटक के ऊपरी हिस्से, जिसकी लंबाई 57 मीटर है उसका निर्माण रेलवे करेगा। जबकि बाकी का कार्य सेतु निगम कर रहा है। इसके लिए रेलवे को 17 करोड़ रुपये और निगम को 44 करोड़ 54 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। ब्रिज के बनने से न केवल शंकरगढ़ बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को फाटक पर लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही प्रयागराज-नैनी होते हुए मुंबई तक जाने वाली दर्जनों ट्रेनों की वजह से फाटक के जाम से भी हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी। निगम के परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्र ने बताया कि ब्रिज का निर्माण कार्य जनवरी से ही शुरू किया जाना था लेकिन महाकुम्भ में कार्य गति नहीं पकड़ पाता। इसलिए मार्च से हमारे हिस्से का कार्य शुरू कराया गया है। जिसे एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा। उसके बाद रेलवे फाटक का गर्डर रखने का कार्य रेलवे को कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।