राजस्व टीम की मौजूदगी में भिड़े दो पक्ष, मारपीट
Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में उपजिलाधिकारी करछना के आदेश पर राजस्व

थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में उपजिलाधिकारी करछना के आदेश पर राजस्व टीम और स्थानीय थाने की पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश कर पत्थर नसब की कार्रवाई के दौरान वादी और प्रतिवादी पक्ष के करीब दर्जन भर लोगों में वाद विवाद शुरू हो गया। मौके पर विवाद बढ़ता देखकर राजस्व टीम ने नाप जोख करना बंद कर दिया। जिसके बाद मौके पर ही दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज व लाठी डंडे चलने लगे जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके से हट गयी। हल्का लेखपाल दुखराज चौधरी द्वारा मौके पर व्यवधान करने वालों के विरूद्ध एक रिपोर्ट तैयार किया गया।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा का कहना है कि घटना संज्ञान में है, जांचोपरांत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।