Raid 2 movie review in hindi Ajay Devgn Riteish Deshmukh Vaani Kapoor Raid 2 Review: ‘रेड-2’ देखने से पहले पढ़ें स्पॉइलर फ्री रिव्यू, ये हैं फिल्म की बेस्ट और खराब बातें, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaid 2 movie review in hindi Ajay Devgn Riteish Deshmukh Vaani Kapoor

Raid 2 Review: ‘रेड-2’ देखने से पहले पढ़ें स्पॉइलर फ्री रिव्यू, ये हैं फिल्म की बेस्ट और खराब बातें

Raid 2 Review in Hindi: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड-2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के लिए तीन घंटे का समय निकालने से पहले इसका रिव्यू पढ़ लीजिए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
Raid 2 Review: ‘रेड-2’ देखने से पहले पढ़ें स्पॉइलर फ्री रिव्यू, ये हैं फिल्म की बेस्ट और खराब बातें

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड-2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अगर आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं और थिएटर में इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये रिव्यू आपके लिए है। ये रिव्यू पढ़िए और तय कीजिए की इस फिल्म के लिए आपको अपने बिजी शेड्यूल में से तीन घंटे का समय निकालना चाहिए या नहीं।

रेड-2 मूवी रिव्यू

कास्ट: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर

निर्देशक: राज कुमार गुप्ता

स्टार रेटिंग: ★★★

कुछ ऐसी है ‘रेड-2’ की कहानी (स्पॉइलर)

‘रेड’ की ही तरह ‘रेड-2’ की कहानी भी ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है इसलिए उनका ट्रांसफर हो जाता है। अमय पटनायक देखता है कि भोज में दादा भाई (रितेश देशमुख), एक स्थानीय राजनेता, जनता के बहुत प्रिय हैं। अमय को कुछ गड़बड़ लगती है। वह दादा भाई के घर और दफ्तरों पर छापे मारता है। आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म का बेस्ट पार्ट

फिल्म का पहला पार्ट काफी मजेदार है। हर पल एक नया ट्विस्ट आता है और आपको अपनी सीट से हिलने का मौका नहीं मिलता है। अजय देवगन की एक्टिंग और रितेश देशमुख का विलन अवतार काफी मजेदार लगता है। जब अमय पटनायक (अजय देवगन) और दादा भाई (रितेश देशमुख) का फेस ऑफ होता है तब लगता है कि हां, अब मजा आएगा।

नहीं समझ आईं फिल्म की ये चीजें

फिल्म के दूसरे पार्ट में कहीं न कहीं सस्पेंस की कमी लगती है। ऐसा लगता है कि अमय पटनायक (अजय देवगन) बहुत आसानी से दादा भाई (रितेश देशमुख) को हरा देता है और रेड सक्सेसफुल हो जाती है। कहीं न कहीं ‘रेड-1’ के ताऊजी (सौरभ शुक्ला) की वापसी भी खटकती है और उनका दादा भाई के साथ कनेक्शन समझ नहीं आता है।

फिल्म देखें या नहीं?

अगर आपको ‘रेड’ पसंद आई थी तो आपको ‘रेड-2’ भी पसंद आएगी। हालांकि, बहुत ज्यादा उम्मीदें मत रखिएगा क्योंकि यहां विलन को ताकवर दिखाया गया, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक अमय पटनायक से उसकी मुलाकात नहीं होती है। जैसे ही अमय पटनायक आता है, विलन की बहुत कमजोर दिखने लगता है।

बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 6.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘रेड’ की सक्सेस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘रेड-2’ पहले दिन 11 से 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।