जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात; वायरल हो रहा नितिन गडकरी का पुराना भाषण- VIDEO
Nitin Gadkari: गडकरी ने कहा था कि कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर नहीं तय किया जाना। यह उसके गुणों के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए।

Nitin Gadkari: केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाकर पूरे देश में जाति जनगणना का ऐलान किया। सरकार के इस फैसले को विपक्षी दल अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं। वहां भाजपा का कहना है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के हर वर्ग का उत्थान हुआ है। सत्तारूढ़ दल ने इसे समय की जरूरत करार दिया है। इस सबके बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा नागपुर में दिया गया एक पुराना भाषण वायरल हो गया है। उसमें उन्होंने जाति आधारित राजनीति का विरोध किया था।
गडकरी ने कहा था कि कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर नहीं तय किया जाना। यह उसके गुणों के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए। गडकरी ने इसी दौरान यह भी कहा कि कहा कि जो करेगा जाति की बात, उसे कस के मारूंगा लात।
उनका यह बयान सोशल मीडिया में तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि वह एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत समारोह के दौरान डॉ. कलाम की तारीफ करते हुए कहा, 'अब्दुल कलाम आजाद जब न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने और उन्होंने ऐसा काम किया कि कलाम साहब का नाम हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में सभी लोगों के पास पहुंचा।'उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं एक बात पर विश्वास करता हूं कि कोई भी व्यक्ति उसकी जाति, पंथ, धर्म, भाषा और लिंग से बड़ा नहीं होता बल्कि उसे गुणों से बड़ा होता है। इसलिए हम किसी को भी इन चीजों के आधार पर प्रताड़ित नहीं करेंगे.'
उन्होंने कहा था, 'मुझे बहुत जाति वाले लोग मिलने आते हैं। मैंने लगभग 50, 000 हजार लोगों के बीच कह दिया कि जो करेगा जात की बात उसको कसके मारूंगा लात। इस बयान के बाद मुझे मेरे कई मित्रों ने कहा कि ऐसा बयान देकर आपने बहुत नुकसान किया है, लेकिन मैंने कहा जो होगा सो होगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।