Janhvi Kapoor has expressed her anger after learning about Jaipur hit and run case that killed a minor girl जयपुर हिट एंड रन केस: भड़कीं जाह्नवी कपूर, पोस्ट शेयर कर लिखा- कहां से आती है इतनी हिम्मत?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor has expressed her anger after learning about Jaipur hit and run case that killed a minor girl

जयपुर हिट एंड रन केस: भड़कीं जाह्नवी कपूर, पोस्ट शेयर कर लिखा- कहां से आती है इतनी हिम्मत?

Janhvi Kapoor: जयपुर के हिट एंड रन केस में एक नाबालिग लड़की की जान चली गई। ऐसे में जाह्नवी कपूर भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर हिट एंड रन केस: भड़कीं जाह्नवी कपूर, पोस्ट शेयर कर लिखा- कहां से आती है इतनी हिम्मत?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने जयपुर में हुए हिट-एंड-रन केस पर रिएक्ट किया है। दरअसल, संस्कृति नाम की एक महिला सोमवार रात शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी। उसने अपनी कार से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसपर तीन लोग बैठे थे। दुर्भाग्य से, बाइक पर सवाल तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। जयपुर में हुई इस घटना के बारे में जब जाह्नवी ने पढ़ा तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

जाह्वनी कपूर का पोस्ट

उन्होंने इस हादसे का वीडियो शेयर करते हुए महिला की आलोचना की। जाह्नवी ने लिखा, “ऐसी लापरवाही करने की हिम्मत आखिर आती कहां से है? लोग ये कैसे सोच लेते हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाना ठीक है? वे इससे खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हर साल जितनी मौतें और हादसे होते हैं, वो और भी ज्यादा परेशान करने वाले हैं। हमें ये समझ क्यों नहीं आता कि ये सिर्फ गलत नहीं, बल्कि कानून के खिलाफ भी है? और हम इस बात को लेकर ज्यादा जिम्मेदार और जागरूक क्यों नहीं हैं?”

जाह्नवी कपूर

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद संस्कृति भाग गई थी। ऐसे में पुलिस ने काफी देर तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। कथित तौर पर जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर रही थी तब वह अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाने लगी। जब स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तब उनमें आक्रोश फैल गया और वे पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। वे त्वरित न्याय की मांग करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।