यश चोपड़ा ने 1000 बार किया था प्रपोज, इस एक्ट्रेस से जुड़ी थी उनकी आखिरी ख्वाहिश
Yash Chopra: एक्ट्रेस ने बताया कि एक इंसान के तौर पर देखें तो वह सबसे शानदार लोगों में थे, जिन्हें आप अपने आसपास रखना चाहेंगे। वह हमेशा सेट पर लोगों को हंसाया करते थे।

बॉलीवुड की सीनियर अदाकारा मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा उन पर फिदा थे। यश राज फिल्म्स बैनर के फाउंडर यश चोपड़ा अपने भाई बीआर चोपड़ा के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे, उन्होंने उन कुछ फिल्मों का प्रोडक्शन किया था जिनमें मुमताज ने काम किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी रोमांटिक तरीके से उनकी तरफ आकर्षित महसूस नहीं किया, हालांकि उनके गुजर जाने के बाद वह भावनात्मक रूप से उन्हें बहुत याद करती हैं। बता दें कि साल 2012 में फिल्म 'जब तक है जान' की रिलीज से ठीक पहले यश चोपड़ा का निधन हो गया था।
हजार बार कहा था, शादी कर लो मुझसे
जब विकी लालवानी के साथ बताचीत में मुमताज से पूछा गया कि क्या यह सच है कि वो दीवानगी की हद पार कर चुके थे और उन्होंने आपसे आकर कहा था कि वो आपसे प्यार करते हैं? तो जवाब में मुमताज ने कहा, "यश जी ने मुझे एक हजार बार कहा है, एक बार नहीं कहा है। उन्होंने अलग-अलग मौकों पर मुझसे कहा। 'ए मोटी, आई लव यू यार, शादी कर ले मुझसे'। लेकिन देखिए किसी के साथ इतनी क्लोज रिलेशनशिप के लिए, आपको उसके साथ प्यार में होना जरूरी है। आपको उसके बहुत करीब होना चाहिए। और इसके लिए आपकी उसके साथ एक केमिस्ट्री होनी चाहिए।"
मरने से पहले मांगा था यह एक वादा
मुमताज ने कहा कि वह यश चोपड़ा को एक निर्देशक के तौर पर बहुत पसंद करती थीं, लेकिन उससे ज्यादा कभी नहीं। एक्ट्रेस ने बताया, "एक इंसान के तौर पर देखें तो वह सबसे शानदार लोगों में थे, जिन्हें आप अपने आसपास रखना चाहेंगे। वह हमेशा सेट पर लोगों को हंसाया करते थे। जब उनका निधन हुआ तो मैं रोई थी। तब मैं लंदन में थी। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही मुझे कॉल करके उनकी नई फिल्म देखने के लिए कहा था। उन्होंने कहा- वादा करो कि तुम यह फिल्म देखोगी। मैंने कहा हां। लेकिन वो गुजर गए।
क्या थी यश चोपड़ा की आखिरी इच्छा
मुमताज ने कहा कि उन्हें बहुत तकलीफ हुई, क्योंकि वह एक बहुत अच्छे इंसान थे। मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान भावुक होते हुए कहा, "वह इतने अच्छे इंसान थे। पता नहीं वो इतनी जल्दी क्यों चले गए। मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या बीमारी थी। मुझे यकीन है कि उनके परिवार ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की होगी, लेकिन वो उन्हें नहीं बचा पाए। रानी मुझसे एक पार्टी में मिली थी, और उन्होंने मुझे बताया- यश जी चाहते थे कि आप स्टूडियो आएं। आप कब आएंगी? मैं आपको घुमाऊंगी। मैं वाकई जाना चाहती थी, क्योंकि यह उनकी आखिरी इच्छा थी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।