Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in hindi Yrkkh Armaan accuses Abhira of prioritising everything over Ruhi and Pookie care YRKKH Climax: अरमान और कृष के बीच होगी हाथापाई, अभिरा पर घटिया इल्जाम लगाएगा उसका पति, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai in hindi Yrkkh Armaan accuses Abhira of prioritising everything over Ruhi and Pookie care

YRKKH Climax: अरमान और कृष के बीच होगी हाथापाई, अभिरा पर घटिया इल्जाम लगाएगा उसका पति

YRKKH In Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पौद्दार हाउस में तमाशा होगा। छोटा भाई, बड़े भाई के साथ बदतमीजी करेगा। वहीं बड़ा भाई, छोटे भाई पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Climax: अरमान और कृष के बीच होगी हाथापाई, अभिरा पर घटिया इल्जाम लगाएगा उसका पति

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चारू घर से भागने की कोशिश करेगी। ऐसे में कृष उसके पीछे-पीछे जाएगा। अरमान, कृष को समझाने की कोशिश करेगा कि इस तरह वह हर वक्त चारू को घर में बांधकर नहीं रख सकता है, लेकिन कृष, अरमान की बात नहीं सुनेगा। अरमान और कृष के बीच बहस शुरू हो जाएगी। बहस इतनी बढ़ जाएगी की बात हाथापाई तक पहुंच जाएगी।

रूही, कृष और अरमान को समझाने की कोशिश करेगी। वह कृष और अरमान को रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वे रूही की बात नहीं सुनेंगे और कृष के हाथ से रूही को धक्का लग जाएगा। अरमान डर जाएगा। वह कृष पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा और तभी अभिरा आ जाएगी। अभिरा, अरमान को रोकेगी। ऐसे में अरमान अपना सारा गुस्सा अभिरा पर निकाल देगा।

अरमान कहेगा, ‘सबसे गलत तुम ही हो अभिरा। तुम अपने बेबी को भूलकर कृष की तरफ से मुझसे लड़ रही हो। तुम्हे रूही के पास रहना था। पूकी का ख्याल रखना था। ये आईवीएफ प्रेग्नेंसी है अभिरा हमें ध्यान रखना पड़ेगा। मुझे चुपचाप ये मान लेना चाहिए कि तुम्हारी लिए कृष, अभीर, रूही, मनीष अंकल, दादी-सा का बर्थडे, करियर सब पूकी से ज्यादा इंपॉर्टेंट है।’ अभिरा भड़क जाएगी। वह अरमान को मुंह बंद करने के लिए कहेगी, लेकिन अरमान शांत नहीं होगा।

इस घटना के बाद अभिरा, कृष के पास जाएगी। वह कृष को समझाएगी। इतना ही नहीं, वह पूकी के लिए डर जाएगी और आधी रात में डॉक्टर का इंतजाम करने की कोशिश करेगी। ऐसे में रूही, अभिरा को समझाएगी की पूकी ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।