पुलिस ने पशु चोर पकड़ा, तीन पशु बरामद
Hapur News - पिलखुवा में कोतवाली पुलिस ने जिंदल पाइप फैक्ट्री के खंडर से एक पशु चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तीन पशुओं को बरामद किया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी फरमान को न्यायालय में पेश...

पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह जिंदल पाइप फैक्ट्री स्थित खंडर से पशु चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन पशु बरामद कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि जिंदल पाइप फैक्ट्री के खंडर में एक पशु चोर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो पशुओं को छोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी जिला गाजियाबाद थाना मसूरी के गांव नाहल निवासी फरमान है।
उन्होंने बताया कि आरोपी फरमान को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।