Congress Celebrates Caste Census Approval by BJP Government जाति जनगणना कांग्रेस की जीत है : विधायक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCongress Celebrates Caste Census Approval by BJP Government

जाति जनगणना कांग्रेस की जीत है : विधायक

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 1 May 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
जाति जनगणना कांग्रेस की जीत है : विधायक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जाति जनगणना की हामी भर ली है। जाहिर है राजनीतिक दलों में अब इसके नफा-नुकसान पर चर्चा शुरू होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जाति जनगणना पर खासा जोर था। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि वे इसी सरकार को जाति जनगणना के लिए मजबूर करेंगे। बुधवार को केंद्र सरकार के जाति जनगणना की हामी भरते ही कांग्रेस इसे अपनी जीत मान रही है। विधायक ने कहा कि यह भाजपा के उन नेताओं को जवाब है, जो कहते थे कि जिनकी जाति का पता नहीं वे जनगणना की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना का उपहास उड़ाते थे। अब उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है। वे कहते हैं कि कांग्रेस के इस मास्टर स्ट्रोक को भाजपा अपना कह कर बल्लियों उछलेगी लेकिन जनता जान रही है कि यह किसका मास्टर स्ट्रोक है। विधायक चौधरी ने कहा कि भाजपा जनता में यह भ्रम फैलाने में नाकाम रही कि कांग्रेस की यह मांग जातियों को बांटने के लिए है। दरअसल कांग्रेस चाहती कि केंद्र अथवा प्रदेश की योजनाएं बराबर-बराबर सबको हासिल हो। जाति जनगणना से यह साफ होगा कि किस जाति की कितनी संख्या है, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ बराबर मात्रा में मिल सके। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के समाज में बराबरी का सपना साकार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।