छितौना में सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के छितौना गांव में सरकारी भूमि के कुछ

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के छितौना गांव में सरकारी भूमि के कुछ हिस्से पर अवैध तरीके से धर्मस्थल का निर्माण कराया गया था। इसको राजस्व विभाग की टीम ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस की मौजूदगी में धर्मस्थल का निर्माण हटवा दिया है। राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि छितौना गांव में गाटा संख्या 323 की भूमि सरकारी अभिलेख में ग्राम सभा के नाम से दर्ज है। उक्त गाटा संख्या के 0.036 हेक्टेयर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से धर्मस्थल का निर्माण कर कब्जा कर लिया था। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम की मौजूदगी में भूमि से कब्जा को हटवा दिया गया है।
इस दौरान हल्का लेखपाल अजय कसौधन, शीतलापुर पुलिस चौकी इंचार्ज हौसिला प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।