Uttarakhand Weather: बारिश, आंधी-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, केदारनाथ समेत चारधाम यात्रा रूट पर 2 मई से कैसे रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में 2 मई से अगले दो दिन तक आंधी, ओलावृष्टि का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पहाड़ और मैदानी जिलों समेत चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश के आसार हैं।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ-यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट सहित अन्य जिलों में 2 मई से मौसम पर चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
उत्तराखंड में 2 मई से अगले दो दिन तक आंधी, ओलावृष्टि का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पहाड़ और मैदानी जिलों समेत चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों में हल्की और पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की सभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत जिलों में अनेक जगहों और अन्य पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मैदानी शहरों में बारिाश-तापमान में आई कमी
उत्तराखंड के कई मैदानी शहरों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की सहित अन्य शहरों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हरिद्वार में मौसम का मिजाज शुक्रवार को बिगड़ गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और सुबह 8:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद लोगों को राहत गर्मी से राहत मिली
मैदानी शहरों में जलभराव से परेशानी
उत्तराखंड के मैदानी शहरों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। बारिश बाद एक ओर जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई। जबकि, कई इलाकों में बिजली भी गुल रही
यमुनोत्री में बारिश और गंगोत्री में तेज हवाएं चलीं
उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। मौसम में आए बदलाव के कारण जिला मुख्यालय में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। यमुनोत्री धाम में भी बारिश शुरू हो गई है। जबकि गंगोत्री धाम में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका बनी है। बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मां यमुना के दर्शन किए।
बदलते मौसम का यात्रियों ने धामों में जमकर लुत्फ भी उठाया। दोपहर तीन बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ही निचले क्षेत्रों में आसमान झमाझम बरसना शुरू हुआ। जिला मुख्यालय में एक से डेढ़ घंटे तक लगातार जमकर बारिश हुई, जबकि कुछ देर हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
बारिश से बढ़ती गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बड़कोट समेत यमुनोत्री धाम में भी जमकर बारिश हुई। बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने कतार में लग कर मंदिर के दर्शन किए। धाम में बारिश की तेज फुहारों का यात्री आनंद लेते दिखे।
गंगोत्री धाम में भी फिलहाल तेज हवाओं के साथ देर शाम तक बारिश की संभावना बनी है। इसके अलावा हर्षिल, मुखबा, भटवाड़ी आदि क्षेत्रों में भी आसमान बारिश की संभावना से घिरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।