BJP Workshop on Waqf Amendment Act 2025 Focuses on Transparency and Accountability बोले भाजपाई...वक्फ संशोधन बिल से वक्फ प्रबंधन में आएगी पारदर्शिता, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBJP Workshop on Waqf Amendment Act 2025 Focuses on Transparency and Accountability

बोले भाजपाई...वक्फ संशोधन बिल से वक्फ प्रबंधन में आएगी पारदर्शिता

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 1 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
बोले भाजपाई...वक्फ संशोधन बिल से वक्फ प्रबंधन में आएगी पारदर्शिता

भाजपा जिला कार्यालय पर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा जलालुद्दीन अल्वी ने विचार रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मान सिंह गोस्वामी ने वक्फ संशोधन बिल की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान अधिनियम वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने, मनमानी ढंग से संपत्ति अधिग्रहण को रोकने एवं धार्मिक स्वतंत्रता व समानता से संबंधित संवैधानिक चिंताओं को दूर करने के लिए बनाया गया है ताकि वक्फ प्रशासन को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने विपक्षी दलों की सरकारों पर भी निशाना साधा।

बताया कि काफी संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है। कुछ संपत्तियां मॉल, होटल व उद्योगों को नाम मात्र किराए पर दे दी गई हैं। कहा कि वक्फ संशोधन बिल पारित होने से वक्फ संपत्तियां सुरक्षित रहेंगी, अवैध कब्जे नहीं हो सकेंगे। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी, बृजेश चौधरी, जिपं सदस्य राहुल चौहान, भगवत सिंह चौहान, रमेश कलाल, कंचन सिंह, विनीता सैनी, शारदा सिंह, बब्बू मंसूरी, फरमान अली आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।