दुकान के सामने तथा सड़क पर लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के आदेश
खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेश रंजन ने बाजारों में जाम की समस्या को लेकर प्रेसविज्ञप्ति जारी की। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से वाहन न खड़ा करें। यह आदेश...

खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के बाजारों तथा मुख्य सड़कों से सटे दुकानदारों तथा ग्राहकों के निजी लाभ के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिसे देखते हुए खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेश रंजन ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मुख्य रूप से धनवार बाजार, खोरीमहुआ, घोड्थम्बा तथा जमुआ बाजार के अलावे कोदम्बरी, मिर्जागंज बाजार एवं व्यावसायिक स्थलों पर कई दुकानदार अपनी दुकानों कें सामने बेतरतीब तरीके से वाहन (दो पहिया एवं चार पहिया) खड़ा करवाते है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है एवं आम जनता को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि स्थिति न केवल यातायात बाधित करती है, बल्कि आपात स्थिति में इस प्रकार सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता को भी प्रभावित सकती है। जिसे देखते हुए दुकानदारों पतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया जाता है कि वेअपनी दुकानों के सामने किसी भी प्रकार से अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग न करें और ना ही ग्राहकों को ऐसा करने हेतु प्रोत्साहित करें। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो संधित दुकानदार प्रतिष्ठान के विरुदध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संधित ब्यक्ति की होगी। कहा यह आदेश जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।