India Pakistan latest update Khalistan supporter gupatwant singh pannun reacts युद्ध हुआ तो हम पाकिस्तान के साथ हैं, भारत के एक और दुश्मन ने कर दिया ऐलान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia Pakistan latest update Khalistan supporter gupatwant singh pannun reacts

युद्ध हुआ तो हम पाकिस्तान के साथ हैं, भारत के एक और दुश्मन ने कर दिया ऐलान

पन्नू ने यह भी कहा है कि भारतीय पंजाब के कैंट इलाकों में दीवारों पर चॉक से संदेश लिखा जाना शुरू हो गया है। इन संदेशों के जरिए अपील की जा रही है कि सिख सैनिक पाकिस्तान के खिलाफ जंग न लड़ें।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध हुआ तो हम पाकिस्तान के साथ हैं, भारत के एक और दुश्मन ने कर दिया ऐलान

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को धमकी दी है। पन्नू का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ता है, तो 'इंडियन पंजाब' पाकिस्तान का साथ देगा। इससे पहले भी अलगाववादी ने पाकिस्तान के समर्थक की बात कही थी। साथ ही दावा किया था कि भारतीय सेना को हमला करने के लिए पंजाब पार नहीं करने दिया जाएगा।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो यह भारत और मोदी का का आखिरी युद्ध होगा। पंजाब भारतीय कब्जे से आजाद हो जाएगा।' उसने ऐलान किया, 'भारतीय पंजाब पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर लगाएगा। हम भारतीय सेना को रोकेंगे।'

रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने यह भी कहा है कि भारतीय पंजाब के कैंट इलाकों में दीवारों पर चॉक से संदेश लिखा जाना शुरू हो गया है। इन संदेशों के जरिए अपील की जा रही है कि सिख सैनिक पाकिस्तान के खिलाफ जंग न लड़ें। इससे पहले भी SFJ ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें 'पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद' का जिक्र किया गया था। इसके अलावा पंजाब के पटियाला स्थित छावनी के पास खालिस्तान के झंडे नजर आए थे।

पहले भी कर चुका है ऐलान

आजाद डिजिटल से खास बातचीत में SFJ यानी सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू ने पाकिस्तान का साथ देने की बात कही है। उसने कहा, 'यह न 1965 और न 1971 है... आज है 2025 है। मैं पाकिस्तान की आवाम को भरोसा दिलाता हूं कि हम पाकिस्तान के साथ ईंट की तरह खड़े हैं। कोई भारतीय सेना की इतनी हिम्मत नहीं होने देंगे कि वो पंजाब पार कर पाकिस्तान पर हमला करे। क्योंकि पाकिस्तान का नाम ही पाक है।' पन्नू ने कहा, 'यहां पाकिस्तान को समझने की जरूरत है, सिख समझ चुके हैं।'