संग जी नहीं सकते-मर तो सकते हैं; घर वालों ने लगाई बंदिश तो प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान
मुरादाबाद जिले में प्यार के दुखद अंत का मामला सामने आया है। यहां कुन्दरकी थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। पहले प्रेमी की मौत हुई उसके करीब 25 घंटे बाद प्रेमिका ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रेमी जोड़े की मौत से परिवार में ममता छाया हुआ है।

मुरादाबाद जिले में प्यार के दुखद अंत का मामला सामने आया है। यहां कुन्दरकी थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। पहले प्रेमी की मौत हुई उसके करीब 25 घंटे बाद प्रेमिका ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रेमी जोड़े की मौत से परिवार में ममता छाया हुआ है। दोनों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी युवक की मुलाकात कुछ साल पहले एक शादी समारोह में बिलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती सेहुई थी।
मुलाकात के बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई जो कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो साथ जीने-मरने की कसमें खा लिए। इसकी भनक परिवार वालों को लगी तो बंदिस लगानी शुरू कर दी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं हुए। बताया गया कि इसके बाद दोनों ने ने घर से भागने की योजना बना डाली। मंगलवार को घर से भाग कर दोनों कुन्दरकी थाना क्षेत्र में जलालपुर में के पास एक सुनसान पड़े ईंट भट्टे के पास पहुंच गए।
वहां दोनों ने कुछ देर बात की इसके बाद कहा कि एक साथ जी नहीं सके तो एक साथ मर तो सकते हैं। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। दोनों के जहर खाने की सूचना पर परिजन और पुलिस के लोग पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों को कुन्दरकी सीएचसी ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया। उसके परिजनों ने बिना किसी पुलिसिया कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
एसपी देहात, कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि बिलारी सर्किल क्षेत्र के एक युवक और युवती की मौत की सूचना मिली थी। दोनों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कराके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।