ICSE Board Students Fail to Break Last Year s Records in Padrauna पिछले साल के होनहारों के रिकार्ड को नहीं तोड़ सके मेधावी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsICSE Board Students Fail to Break Last Year s Records in Padrauna

पिछले साल के होनहारों के रिकार्ड को नहीं तोड़ सके मेधावी

Kushinagar News - पडरौना में आईसीएसई बोर्ड के होनहार छात्रों ने पिछले साल के मेधावियों के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफलता पाई है। हालांकि, छात्रों ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। विभिन्न स्कूलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 1 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
पिछले साल के होनहारों के रिकार्ड को नहीं तोड़ सके मेधावी

पडरौना। संदीप त्रिपाठी आईसीएसई बोर्ड से संचालित स्कूलों के होनहारों ने पिछले साल के मेधावियों के रिकार्ड को तोड़ने में असफल साबित हुये हैं। जनपद में प्रत्येक दूसरे साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है। जिले के होनहारों ने 99.2 प्रतिशत अंक बटोर कर स्कूल समेत जनपद का गौरव बढाने में सफलता हासिल की है। जिले में कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जाम से संचालित सिर्फ दो विद्यालय संचालित होते हैं। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जाम आईसीएससी 2025 का रिजल्ट जारी होने पर होनहारों ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना व संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा हाटा के करीब पांच सौ बच्चे हाईस्कूल व इंटरमीडिए की परीक्षा में पंजीकृत रहे हैं, लेकिन इन मेधावियों ने पिछले साल के होनहारों के रिकार्ड को नहीं तोड़ सके हैं। वर्ष 2022 में हाईस्कूल में सेंट थ्रेसेस स्कूल पडरौना के प्रणव श्रीवास्तव ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर जनपद टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान गौरव मणि त्रिपाठी ने 98.8 व तीसरे स्थान पर अमृतांशु सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल काबिज हुये थे। वहीं इंटर में सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना के प्रभाकर यादव ने 97.25 फीसदी अंक हासिल कर जनपद टॉप किया था। दूसरे स्थान प्रिया पांडेय ने 93.75 व तीसरा स्थान ओसो 93.25 प्रतिशत ने हासिल किया था। वर्ष 2023 हाईस्कूल में सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना की आराध्य पाठक ने 97.20 प्रतिशत टॉप किया था। अमीमय पांडेय ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय व छवी पांडेय ने 95.60 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में रॉन थामस ने 94.75 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया था। अंशिका श्रीवास्तव व नीतिन कुमार यादव ने 92 प्रतिशत अंक हासिल संयुक्त रूप से जिले में द्वितीय स्थान, श्रेया शुक्ला ने 91.75 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2024 में हाईस्कूल में संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा की अर्चिता मिश्रा ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी थी। इस स्कूल के कृष्णा सिंह ने 98.80अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इंटर में सेंट थ्रेसस पडरौना के अमृतांशु सिंह ने 98 प्रतिशत प्राप्त कर टॉपर बना था। इसी स्कूल के अपूर्ण पांडेय ने 95.25 अंक प्राप्त कर दूसरा थान प्राप्त किया था। इस बार संत पुष्पा ढाढा के अभिनव गुप्ता ने हाईस्कूल में 98.40 प्रतिशत टॉप किया है तथा दूसरे स्थान सम्राट हर्षवर्धन ने 97.60% अंक प्राप्त कर हासिल किया है। इंटर में इसी स्कूल की आस्था सिंह ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर सेंट थ्रेसस पडरौना के दिव्या कुमारी ने 95.25 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।