Poco के ताकतवर फोन Poco F7 जल्द हो सकता लॉन्च, 90W चार्जिंग के साथ मिलेगी 7550mAh की बैटरी
Xiaomi जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च करने वाली है। खबर है कि POCO F7 का भारतीय वेरिएंट ग्लोबल मॉडल से बड़ी बैटरी के साथ आएगा। यह भारत में आने वाला पहला फोन होगा जो 7550mAh की बैटरी के साथ आएगा:

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में चीनी बाज़ार में अपना बिल्कुल नया Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को 7550mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, POCO F7 को Redmi Turbo 4 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर भारत में पर लॉन्च किया जाएगा। अब खबर है कि POCO F7 का भारतीय वेरिएंट ग्लोबल मॉडल से बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
Xiaomitime ने अपनी हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कि कि कि । नीचे दी गई तस्वीर POCO F7 के लिए इन-हाउस कोड को दिखाती है, जहां ग्लोबल वेरिएंट को 6500mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है, भारतीय वेरिएंट को 7550mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है सभी वेरिएंट 90W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Poco F7 के फीचर्स
अगर Poco F7 वाकई Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, तो इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन में 6.83 इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन (2800 x 1280 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। यह डिवाइस 16GB तक की RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट कर सकता है। पावर के लिए इसमें 7550mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Poco F7 Android 15 और Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS 2.0 पर चलेगा। अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल फ्रेम, IR ब्लास्टर और IP68/IP69 रेटिंग शामिल हो सकते हैं। यह फोन मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होकर मार्केट में बड़ी हलचल मचा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।