Poco के ताकतवर फोन Poco F7 जल्द हो सकता लॉन्च, 90W चार्जिंग के साथ मिलेगी 7550mAh की बैटरी POCO F7 Indian variant expected to arrive with biggest 7550mAh battery global variant could be smaller, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़POCO F7 Indian variant expected to arrive with biggest 7550mAh battery global variant could be smaller

Poco के ताकतवर फोन Poco F7 जल्द हो सकता लॉन्च, 90W चार्जिंग के साथ मिलेगी 7550mAh की बैटरी

Xiaomi जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च करने वाली है। खबर है कि POCO F7 का भारतीय वेरिएंट ग्लोबल मॉडल से बड़ी बैटरी के साथ आएगा। यह भारत में आने वाला पहला फोन होगा जो 7550mAh की बैटरी के साथ आएगा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
Poco के ताकतवर फोन Poco F7 जल्द हो सकता लॉन्च, 90W चार्जिंग के साथ मिलेगी 7550mAh की बैटरी

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में चीनी बाज़ार में अपना बिल्कुल नया Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को 7550mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, POCO F7 को Redmi Turbo 4 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर भारत में पर लॉन्च किया जाएगा। अब खबर है कि POCO F7 का भारतीय वेरिएंट ग्लोबल मॉडल से बड़ी बैटरी के साथ आएगा।

Xiaomitime ने अपनी हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कि कि कि । नीचे दी गई तस्वीर POCO F7 के लिए इन-हाउस कोड को दिखाती है, जहां ग्लोबल वेरिएंट को 6500mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है, भारतीय वेरिएंट को 7550mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है सभी वेरिएंट 90W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

POCO F7 का ग्लोबल वेरिएंट कम बैटरी के साथ आएगा
ये भी पढ़ें:Samsung की सबसे बड़ी सेल, ₹16000 तक सस्ते हुए Galaxy A55, A35 और M सीरीज फोन

Poco F7 के फीचर्स

अगर Poco F7 वाकई Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, तो इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन में 6.83 इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन (2800 x 1280 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। यह डिवाइस 16GB तक की RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट कर सकता है। पावर के लिए इसमें 7550mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Poco F7 Android 15 और Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS 2.0 पर चलेगा। अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल फ्रेम, IR ब्लास्टर और IP68/IP69 रेटिंग शामिल हो सकते हैं। यह फोन मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होकर मार्केट में बड़ी हलचल मचा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹9,999 में खरीदें 108MP तक के कैमरा, दमदार बैटरी फोन्स, हुए 9000 रुपये तक सस्ते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।