मकान की मरम्मत का काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत
Kanpur News - मकान की मरम्मत का काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत मकान की मरम्मत का काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत

कानपुर। फजलगंज स्थित मकान में मरम्मत का कार्य कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन ने हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। पनकी निवासी राजेंद्र शर्मा मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी राजेंद्ररी, बेटा दीपू और तीन बेटियां हैं। परिजन ने बताया कि बीते एक माह से वह दर्शनपुरवा निवासी जेएन तिवारी के मकान में मरम्मत का काम कर रहे थे। मंगलवार रात वह घर नहीं पहुंचे तो कई बार उन्हें कॉल की गई।
फोन रिसीव नहीं होने पर मकान मालिक को कॉल किया गया। जिस पर उन्होंने शाम को निकल जाने की जानकारी दी। परिजन ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पता किया, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बुधवार को परिजन दर्शनपुरवा पहुंचे, जहां उनकी साइकिल खड़ी दिखी। जिसके बाद परिजन मकान के उस हिस्से में पहुंचे जहां मरम्मत का कार्य चल रहा है, जहां वह मृत अवस्था में मिले। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।