Demand for Aadhaar Center in Bachra by Chhatra District MP Representative चतरा डीसी से बचरा में आधार केंद्र खोलने की मांग , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDemand for Aadhaar Center in Bachra by Chhatra District MP Representative

चतरा डीसी से बचरा में आधार केंद्र खोलने की मांग

चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार सिंह ने उपायुक्त रमेश घोलप से मुलाकात कर बचरा में आधार केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की लगभग 25,000 की आबादी को आधार सुधार के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
चतरा डीसी से बचरा में आधार केंद्र खोलने की मांग

पिपरवार, संवाददाता। हजारीबाग लोकसभा से चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार सिंह ने चतरा उपायुक्त रमेश घोलप से मुलाकात कर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत बचरा में आधार केंद्र खोलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बचरा दक्षिणी पंचायत, बचरा उत्तरी पंचायत और किचटो पंचायत में आधार सुधार केंद्र नहीं होने के कारण लगभग 25,000 की आबादी को रांची, टंडवा या खलारी जाकर आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ता है। इससे लोगों को आर्थिक और समय की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रविन्द्र कुमार सिंह ने उपायुक्त को अवगत कराया कि यदि बचरा में आधार केंद्र खोला जाए, तो स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

साथ ही उन्होंने बचरा 10 2 उच्च विद्यालय के नए भवन को शीघ्र चालू करने की मांग की। इसके अलावा डीएमएफटी फंड से संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अन्य स्थानीय समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग की। सांसद प्रतिनिधि ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।