Teachers Urged to Resolve Issues Locally or Face Action शिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाई, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeachers Urged to Resolve Issues Locally or Face Action

शिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाई

शिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाईशिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाईशिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 30 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाई

शिक्षकों की समस्याएं यथाशीघ्र ही निपटाएं अधिकारी वरना होगी कार्रवाई शिक्षकों व कर्मियों को बीईओ के पास ही समस्याएं संबंधित आवेदन देने की अपील की शिकायत का निपटारा नहीं होने पर ही शिक्षक ई-शिक्षकोष पोर्टल में दर्ज कराएं शिकायत स्थानीय स्तर पर समस्याएं का समाधान नहीं होने पर बड़ी संख्या में मुख्यालय पहुंच रहे कर्मी व शिक्षक हर दिन बड़ी संख्या में जिला शिक्षा कार्यालय में समस्याएं समाधान कराने पहुंच रहे शिक्षक व कर्मी फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मी अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए बड़ी संख्या में राज्य मुख्यालय पहुंच रहे हैं।

जबकि, कई मामलें ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्रखंड या जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ही निष्पादित किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। डीईओ को पत्र भेजकर स्थानीय व जिलास्तर पर ही शिक्षकों की समस्याएं प्राथमिकता के साथ सुलझाने का आदेश दिया है। वहीं, शिक्षकों से बीईओ के पास ही अपनी समस्या संबंधित आवेदन देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें। ताकि, एक साथ प्रखंड से लेकर निदेशालय स्तर के अधिकारी भी आवेदन एक साथ देख सकें। जनता दरबार लगाएं अधिकारी : अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि जिला व प्रखंडस्तर पर शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओें का समाधान के लिए हर शनिवार को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया जा चुका है। ताकि, शिक्षकों व कर्मियों की शिकायत स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो सके। लेकिन, स्थानीय स्तर पर शिकायत का निपटारा नहीं होने की वजह से शिक्षक मुख्यालय में स्थापित कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज करने लगे है। हद तो यह कि कभी कभार शिक्षक पूरे परिवार के साथ अपनी समस्या लेकर सचिवालय तक पहुंच जाते है। ऐसे में शिक्षकों को व्यक्तिगत कठिनाई तो होती ही है। राज्य मुख्यालय कार्यालय का कार्य भी बाधित हो जाता है। जबकि, क्षेत्रिय अधिकारियों को कई बार शिक्षकों की समस्या स्थानीय स्तर पह निपटाने का आदेश दिया गया है। लेकिन, इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।