अधेड़ की मौत के बाद किया सड़क जाम
कल्याणपुर के तीरा गांव में स्व. जोगी पासवान के पुत्र नरेश पासवान की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया और स्थानीय लोग मुआवजे की मांग करते हुए समस्तीपुर दरभंगा...

कल्याणपुर,। क्षेत्र अंतर्गत तीरा गांव निवासी स्व. जोगी पासवान के पुत्र नरेश पासवान की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह पटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। स्थानीय लोग मुआवजा की मांग को लेकर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क को जटमलपुर घाट के समीप सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लोग मुआवजा की मांग करते हुए जिला से वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा, दरोगा शंभू सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आशीष पटेल, पूर्व उप मुखिया रामजतन पासवान आदि समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को समझाने के बाद देर शाम सड़क जाम समाप्त कराया।
करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रही। पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजन को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।