Munger s Encroachment Removal Campaign Fails as Encroachers Reoccupy Streets अतिक्रमण हटाओ अभियान बना दिखावा,, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger s Encroachment Removal Campaign Fails as Encroachers Reoccupy Streets

अतिक्रमण हटाओ अभियान बना दिखावा,

, मैं पात-पात' वाला खेल जारी, नगर निगम ने तीन क्षेत्रों में चलाया अभियान, चेतावनी के बावजूद फिर से अतिक्रमण अतिक्रमण हटाओ अभियान के समाप्त होते ही फि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 1 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाओ अभियान बना दिखावा,

मुंगेर, एक संवाददाता। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान महज एक औपचारिकता बनकर रह गयी है। जैसे ही नगर निगम का अभियान समाप्त होता है, अतिक्रमणकारी पुनः सड़कों एवं फुटपाथों पर कब्जा जमा लेते हैं। 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' की कहावत को चरितार्थ करते हुए ये अतिक्रमणकारी नगर प्रशासन की कार्यवाही को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में, नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान मात्र एक दिखावा एवं तमाशा बनकर रह गया है। बुधवार को भी नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की ओर से शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों, बेकापुर किराना पट्टी से मुर्गियाचक चौक तक, मुख्य सड़क पर मुर्गियाचक चौक से 1 नंबर ट्रैफिक तक तथा सोझी घाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे दुकानदारों को हिदायत दी गई और छह दुकानदारों से कुल 2400 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। उसके साथ एक अतिक्रमण कार्यों का समान भी जब्त किया गया। इस अभियान में अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, रोड जमादार विश्वनाथ तथा चार होमगार्ड जवानों की टीम शामिल रही। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि, यदि वे दोबारा सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, अभियान के समाप्त होते ही कुछ ही मिनटों में पुनः अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ एवं सड़क पर कब्जा जमा लिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि, अभियान की निरंतरता और निगरानी की कमी के कारण अतिक्रमणकारी बेखौफ हो गए हैं। वहीं, कई शहरवासियों ने बार-बार हो रहे सड़क एवं फुटपाथ के अतिक्रमण की समस्या को लेकर मांग की है कि, अतिक्रमण हटाने के बाद निगरानी टीमों की नियमित तैनाती की जाए, ताकि यह अभियान स्थायी और प्रभावी साबित हो सके। कहते हैं अधिकारी: हम लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन जब तक स्थानीय लोग और व्यापारी स्वयं जागरूक नहीं होंगे, तब तक स्थायी समाधान कठिन है। आवश्यकता है कि, जनता सहयोग करे और बार-बार अतिक्रमण करने से बचे। वैसे, अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है। यदि मैं फिर से अधिग्रहण करके पाए गए तो उनके सामानों को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। -दिनेश कुमार, अतिक्रमण प्रभारी, मुंगेर नगर निगम, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।