जाति जनगणना के फैसले को राहुल गांधी का समर्थन, बोले- यह पहला कदम, अब तारीख बताएं
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना करवा कर रहेंगे। साथ ही 50 फीसदी का आरक्षण की सीमा भी हटाएंगे। हम इस फैसले का समर्थन करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में देश में जाति जनगणना करवाने का फैसला लिया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने यह फैसला उनकी पार्टी द्वारा लगातार उठाई गई मांग के बाद किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना करवा कर रहेंगे। साथ ही 50 फीसदी का आरक्षण की सीमा भी हटाएंगे। हम इस फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहला कदम है, अब इससे आगे जाना है। सरकार तारीख बताए कि इसे कब तक करवाया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा, ''तेलंगाना में हमने बहुत गहराई से जनता से बात करके इसे बनाया है। हम लोगों का सेंसस चाहते हैं, नाकि ब्यूरोक्रेट का सेंसस। तेलंगाना मॉडल में दो-तीन प्रिंसिपल है। पहला यह है कि बंद कमरे में ब्यूरोक्रेट ने इसे नहीं डिजाइन किया। जिनकी हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, वे ब्यूरोक्रेसी में नहीं हैं। हम मास सेंसस, ओपन टेक्नोलॉजी का सेंसस चाहते हैं, जहां पर लोगों से पूछे कि इसके डिजाइन पर आपकी क्या राय है। दूसरा प्रिंसिपल एक्सपर्ट ग्रुप को सेटअप किया जाना है, जो सभी डेटा को स्टडी करेंगे। तीसरा स्टेप- 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को हटाना है, जिसे तेलंगाना सरकार ने कर दिखाया है।''