High Court Stops Transfer of Staff at Pantnagar University पंतनगर विवि के कर्मचारियों के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHigh Court Stops Transfer of Staff at Pantnagar University

पंतनगर विवि के कर्मचारियों के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

नैनीताल में हाईकोर्ट ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के कृषि विज्ञान केंद्र में स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति आलोक कुमार मेहरा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 30 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
पंतनगर विवि के कर्मचारियों के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

नैनीताल, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर की ओर से कर्मचारियों का स्थानांतरण कृषि विज्ञान केंद्र में करने के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार मेहरा की खंडपीठ में हुई।

मामले के अनुसार, पंतनगर विवि के अकाउंटेंट हिमांशु पांडे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विवि और कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम, चमोली के बीच एमओयू हुआ है। कुछ समय पूर्व विवि ने उनका तबादला कृषि विज्ञान केंद्र में कर दिया। जबकि, ये नियमों का उल्लंघन है। इससे पूर्व में एक अन्य कर्मचारी का भी इसी तरह तबादला किया जा चुका है। याचिका में कहा गया कि उनके तबादले पर रोक लगाई जाए। मामले में सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने तबादले पर रोक लगा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।