Akshay Tritiya Celebration Gold and Vehicle Markets Thriving Amid High Prices अक्षय तृतीया पर महंगाई के बावजूद सोने-चांदी की खरीदारी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAkshay Tritiya Celebration Gold and Vehicle Markets Thriving Amid High Prices

अक्षय तृतीया पर महंगाई के बावजूद सोने-चांदी की खरीदारी

Badaun News - बदायूं में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। सर्राफा बाजार सज चुका है और लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए तैयार हैं, जबकि सोने का भाव एक लाख के करीब है। वाहन बाजार भी खरीददारी के लिए तैयार है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 30 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर महंगाई के बावजूद सोने-चांदी की खरीदारी

बदायूं, संवाददाता। चतुर्ग्रही योग में अक्षय तृतीया मनायी जाएगी। अक्षय तृतीया को लेकर एक दिन पहले ही सर्राफा बाजार सजकर तैयार हो गया। वाहन बाजार भी अक्षय तृतीया के लिए तैयार है। सोने का भाव एक लाख के करीब होने के बावजूद अक्षय तृतीया पर लोग खरीदारी के लिए तैयार हैं। सर्राफा कारोबारी भी अबूझ मुहूर्त में अच्छी बिक्री के लिए उत्साहित हैं।

किसी भी शुभ कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया का पर्व आज मनाया जाएगा। आज के दिन सोने, चांदी के आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना गया है। इस परंपरा को निभाते हुए आज जिले के भी लोग सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करेंगे। इस बार सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 99,580 है, फिर भी लोग सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी पर दिल खोलकर खर्च करने को तैयार हैं। अक्षय तृतीया पर सोने, चांदी के आभूषण खरीदने वाले लोगों ने पहले से ही अपने पंसद के आइटमों की बुकिंग करा दी थी। मंगलवार को भी शहर के सर्राफा बाजार में लोग सराफा की दुकानों पर पहुंचे और मनपंसद डिजायन के आभूषण एडवांस देकर बुक कर दिये। उझानी, बिल्सी, बिसौली, सहसवान के सर्राफा शोरूम पर भी लोग एडवांस बुकिंग के लिए पहुंचे।

हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा रहेगी

इस बार सोने का भाव एक लाख करीब होने की वजह से हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा रहेगी। इसको देखते हुए ही सर्राफा शोरूमों पर हल्के वजन में आकर्षक डिजायन के आभूषण रखे गये हैं। आज लोग शुभ मुहूर्त में सोने की जंजीर, अंगूठी, कंगन आदि विभिन्न प्रकार के आभूषण खरीदेंगे। डायमंड के बने आभूषणों की मांग भी रहेगी।

वाहन बाजार भी गुलजार

अक्षय तृतीया पर खरीददारी के लिए वाहन बाजार भी गुलजार है। लोगों ने अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए पहले से ही बाइक एवं कारों की एडवांस बुकिंग करा दी। जिले में अक्षय तृतीया पर बिक्री के लिए करीब 600 बाइकों की बुकिंग हुयी है। इनमें सबसे ज्यादा बुकिंग आदर्श परिवार एवं जीएस हीरो शोरूम पर हुयी है। कार खरीदने वालों की संख्या 12 है।

100 करोड़ बाजार पार होने का अनुमान

किसानों की गेहूं की फसल बढ़िया हुयी हैं, ऐसे में इस बार गत वर्ष की तरह अक्षय तृतीय पर बाजार बढ़िया जाने की उम्मीद है। कारोबारी बताते हैं कि सर्राफा बाजार एवं वाहन बजार को लगाकर इस बार बाजार 100 करोड़ पार कर जाएगा। अक्षय तृतीया पर लोग मकान, दुकान, प्लॉट का बैनामा भी कराएंगे। इलेक्ट्रानिक बाजार भी गुलजार रहेगा।

शिफ्ट में बैंड की बुकिंग

अबूझ मुहूर्त के चलते अक्षय तृतीया पर जिले में 422 शादियां होनी हैं। शहर के सभी बैंकट हॉल और होटल बुक हैं। शादियों की संख्या अधिक शादियां होने के चलते लोगों को बैंड शिफ्ट में बुक करने पड़े हैं। इसके साथ ही घोड़ा बग्गी, आतिशबाजी वाले भी शिफ्ट में बुक हैं।

सर्राफा बाजार में नहीं जाएंगे ई-रिक्शा

अक्षय तृतीया पर जाम न लगे, इसको लेकर यातायात प्रभारी आरएल राजपूत पूरा ट्रैफिक प्लॉन तैयार कर लिया है। यातायात प्रभारी ने कहा है कि सर्राफा बाजार में ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा बारात चढ़ने के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रहेगी। जिससे कि जाम न लगने पाये।

बाल विवाह हो तो इन नंबरों पर दें सूचना

जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए हमारी टीम सर्तक है। अगर कहीं बाल विवाह होता है तो सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दें। इसके साथ ही बाल विवाह से संबंधित सूचना संरक्षण अधिकारी रवि कुमार के मोबाइल नंबर 7518024013, जिला बाल संरक्षण इकाई के मोबाइल नंबर 9411468148, महिला हेल्प लाइन 181, परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन कमल शर्मा के मोबाइल नंबर 9410294945 पर दी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।