NEET UG Exam Preparations District Administration Ensures Fairness and Security केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की पूरी व्यवस्था हो: डीसी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNEET UG Exam Preparations District Administration Ensures Fairness and Security

केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की पूरी व्यवस्था हो: डीसी

नूंह में चार मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया। सभी केंद्रों पर एनटीए के दिशा-निर्देशों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की पूरी व्यवस्था हो: डीसी

नूंह। चार मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो। परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक उपस्थिति की पूरी व्यवस्था हो और इसमें कोई परीक्षार्थी छूटे नहीं। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य करें और मूलभूत सुविधाएं पूरी हों। डीसी ने बताया कि परीक्षा चार मई को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त माहौल बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा सुनिश्चित करने को भी कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम अश्वनी कुमार, सीटीएम आशीष कुमार, डीएसपी अजायब सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने नीट परीक्षा के दिन जिले के चारों परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दी है। इस दौरान अनावश्यक लोगों की आवाजाही, फोटोकॉपी, फैक्स, डुप्लीकेटिंग व अन्य संचार गतिविधियों पर रोक रहेगी। नियम तोड़ने पर नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 233 के तहत कार्रवाई होगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।