फिर मानवता हुई शर्मशार, लावारिश शव को नोच रहे थे कुत्ते
(पेज तीन की फ्लायर)कि बरामद अज्ञात शव पोस्टमार्टम कराया हुआ था। शव रेल पुलिस या जिला पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से रेल पुल के पास फेंका गया

डेहरी, एक संवाददाता। मानवता को शर्मशार करने वाली घटना एक बार फिर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां थाना क्षेत्र के पाली सोन पुल की पिलर के समीप पोस्टमार्टम कराये गए लावारिश शव को कुत्ते नोच रहे थे। जिसे देख किसी ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद की। बरामद शव को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। क्योंकि बरामद अज्ञात शव पोस्टमार्टम कराया हुआ था। शव रेल पुलिस या जिला पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से रेल पुल के पास फेंका गया था, इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व एक लावारिश शव का सही तरीके से अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। अज्ञात शव को डेहरी सोन नदी के किनारे रेलवे ब्रिज के नीचे बालू से ढंक दिया गया था। मंगलवार की शाम कुत्ते उक्त शव को बालू से निकाल कर नोच रहे थे। इसे देख स्थानीय लोग एकत्र हो गए। मौके पर जमा लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डेहरी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दी। विदित हो कि आठ माह पूर्व भी रेल पुलिस पर लावारिश शवों को ठीक तरीके से अंतिम संस्कार नहीं कराने के आरोप लग चुके हैं। तब पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बातें कही थी। किंतु उक्त मामले में न तो सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम घर के कर्मी और न ही किसी रेल पुलिस पर कार्रवाई हुई। समाजसेवी राकेश कुमार, रंजन कुमार आदि का कहना था कि पूर्व में हुई घटनाओं पर पुलिस के वरीय अधिकारी या रेल पुलिस के वरीय अधिकारी कार्रवाई करते तो शायद यह मानवीय घटना दोबारा देखने को नहीं मिलती। देखना होगा आने वाले दिनों में अधिकारी दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हैं या मामला पहले की तरह रफा- दफा होता है। एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि अज्ञात शव की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। प्रथम दृष्टया यह शव काफी पुराना लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवाया गया है। जहां डॉक्टरों की राय के बाद शव को पुनः पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है। जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट की नजर में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।