Police Investigates Land Deals of Notorious Shooter Govind and Mantu Sharma कुख्यात गोविंद की मनियारी में साढ़े चार बीघा जमीन की तलाश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Investigates Land Deals of Notorious Shooter Govind and Mantu Sharma

कुख्यात गोविंद की मनियारी में साढ़े चार बीघा जमीन की तलाश

मुजफ्फरपुर में कुख्यात शूटर गोविंद की 4.5 बीघा जमीन की पुलिस तलाश कर रही है। गोविंद ने जमीन का एग्रीमेंट अपने करीबी के नाम पर कराया है। इसके अलावा, मंटू शर्मा की संपत्ति का भी पुलिस सुराग लगा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
कुख्यात गोविंद की मनियारी में साढ़े चार बीघा जमीन की तलाश

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुख्यात शूटर गोविंद की मनियारी थाने के सिलौत में साढ़े चार बीघा जमीन की पुलिस तलाश कर रही है। गोविंद ने जमीन मालिक से डील की है और अपने एक करीबी के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट कराया है। मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने यह रिपोर्ट एसएसपी सुशील कुमार को भेजी है।

उन्होंने जमीन मालिक का बयान भी लिया है। जमीन मालिक ने पुलिस को बताया है कि उससे गोविंद ने ही जमीन खरीदने की डील की थी। जमीन की कीमत तय होने के बाद उन्होंने अपने किसी करीबी के नाम पर एग्रीमेंट कराया है। एग्रीमेंट कराने वाले व्यक्ति से परिचित नहीं हूं। इसके अलावा मनियारी थाना इलाके के एक गांव में पुलिस को 20 डिसमिल जमीन अलग से गोविंद के नाम का मिला है। दोनों प्लॉट की जब्ती का प्रस्ताव थानेदार ने दिया है। एग्रीमेंट कराने वाले व्यक्ति से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

इधर, सीपीडब्ल्यूडी टेंडर मैनेज और प्रत्येक काम पर पांच प्रतिशत रंगदारी वसूली से करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी करने वाले प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा की संपत्ति का भी जिला पुलिस सुराग ढूंढ रही है। पुलिस को शक है कि गोविंद की तरह ही मंटू शर्मा ने अपने गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के नाम पर संपत्ति खड़ी की होगी, जिसका सुराग ढूंढना जरूरी है। सदर थाने की पुलिस को उसकी संपत्ति का सुराग लगाने का निर्देश दिया गया है। गोबरसही इलाके में मंटू शर्मा की कुछ पैतृक संपत्ति है। इसमें उसका भी हिस्सा बताया जा रहा है। इसके अलावा इस इलाके में मंटू शर्मा की संपत्ति होने की आशंका पर सदर थाने की पुलिस सुराग ढूंढ रही है।

विपक्षी प्रॉपर्टी डीलरों से भी संपर्क साध रही पुलिस:

सरैयागंज में भारत जलपान वाले प्लॉट, मिठनपुरा में जुब्बा सहनी पार्क के निकट, बेला और जेल चौक के आसपास में मंटू और गोविंद की प्लॉटिंग वाली जमीन तलाशी जा रही है। इसके लिए जिला पुलिस गोविंद और मंटू शर्मा के विपक्षी प्रॉपर्टी डीलर गिरोह से भी संपर्क साध रही है, ताकि पुलिस को उसका सुराग मिल सके। मिठनपुरा, नगर और जिले के अन्य थानों को भी दोनों की संपत्ति का सुराग लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मंटू या उसके करीबी के नाम की छपरा में भी संपत्ति का सुराग लगाया जा रहा है। मंटू मूल रूप से छपरा का निवासी बताया जा रहा है।

बयान:

गोविंद और मंटू शर्मा की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। शीघ्र ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले चुन्नू ठाकुर, छोटू राणा समेत चार की संपत्ति जब्ती को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया जा चुका है।

- सुशील कुमार, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।