Monsoon Preparations Muzaffarpur to Construct 13 Culverts Before Rainy Season मानसून से माहभर पहले कल्वर्ट के लिए खुदेगा शहर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMonsoon Preparations Muzaffarpur to Construct 13 Culverts Before Rainy Season

मानसून से माहभर पहले कल्वर्ट के लिए खुदेगा शहर

मानसून के आगमन से पहले मुजफ्फरपुर में 13 कल्वर्ट निर्माण की योजना बनाई गई है। नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारियों को कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया है। पिछले साल के अनुभव को देखते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
मानसून से माहभर पहले कल्वर्ट के लिए खुदेगा शहर

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मानसून के आगमन से माहभर पहले कल्वर्ट निर्माण के लिए फिर शहर की सड़कों को खोदा जाएगा। पिछले साल भी मानूसन से पहले वार्ड स्तर पर स्थल निरीक्षण कर तत्कालीन नगर आयुक्त ने कल्वर्ट निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव दिया था। मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसे पास किया गया था। अब उसपर अमल करते हुए मई में शहर के विभिन्न इलाकों में 13 कल्वर्ट बनाने की तैयारी है।

मानसून की तैयारी को लेकर मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक ने नगर आयुक्त ने कार्यापालक अभियंता समेत सभी इंजीनियर व अन्य अधिकारियों को टास्क सौंपा। एक माह में कल्वर्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य है। कुछ क्षतिग्रस्त कल्वर्ट दुरुस्त किए जाएंगे। वार्ड 12 में दाउदपुर कोठी/एमआईटी गेट के सामने किराना दुकान के पास कल्वर्ट बनेगा। वार्ड 15 में गांधी नगर आश्रम घाट पीपल के पेड़ के पास दो कल्वर्ट बनेंगे। वार्ड 29 में पीजी छात्रावास के पास व शगुन मैरेज गार्डेन के पास, वार्ड 41 में रामबाग रोड में माई स्थान गली के पास कल्वर्ट बनेगा। वार्ड 22 के अंडीगोला परती टोला मेन रोड में क्षतिग्रस्त कल्वर्ट दुरुस्त होगा। इसके अलावा वार्ड 10, 12, 14, 15, 16, 22, 25, 27, 29 व 41 के पार्षदों से मिली कल्वर्ट/स्लैब की अन्य योजनाओं पर काम होंगे। साथ ही खुले नाले पर स्लैब रखे जाएंगे। बैठक में उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक व कनीय अभियंता व अन्य थे।

पूर्व में एक कल्वर्ट बनाने में ढाई-तीन महीने का लगा था समय

अतीत को देखते हुए समय पर कल्वर्ट निर्माण पूरा होना कठिन चुनौती लग रही है। देरी होने पर लोगों की परेशानी बढ़ेगी। पिछले साल अघोरिया बाजार में कल्वर्ट निर्माण में करीब ढाई महीने लगे थे। लक्ष्मी चौक पर भी कल्वर्ट का काम पूरा होने में तीन महीने से अधिक लगे थे। वार्ड 19 व 21 की सीमा पर गोला बांध रोड में कल्वर्ट का काम पूरा होने में डेढ़ महीने से अधिक लगा था। प

डिवाटरिंग पंपों की जांच व मरम्मत का काम शुरू

मानसून को लेकर वाहन यार्ड व अन्य जगहों पर रखे गए डिवाटरिंग पंप व अन्य संसाधनों की जांच व मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने सभी संसाधनों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी है ताकि जलजमाव होने पर तत्काल उपयोग किया जा सके।

लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड, जब्त होगी गारंटी राशि

बैठक में लंबित योजनाओं की नियमित समीक्षा का निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने जरूरत के अनुसार उनके समाधान को लेकर कार्यपालक अभियंता से प्रस्ताव भी मांगे। साथ ही लापरवाह ठेकेदारों को काली सूची में डालने के साथ गारंटी राशि भी जब्त करने के निर्देश दिए।

बयान

जहां भी नाले या रास्ते में कल्वर्ट की आवश्यकता है, वहां निर्माण होंगे। डिवाटरिंग पंपों की जांच व मरम्मत की जा रही है ताकि जलजमाव में त्वरित कार्रवाई हो सके। मानसून को लेकर समय पर तैयारी पूरी हो जाएगी।

- विक्रम विरकर, नगर आयुक्त

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

::::::::::::: अहम बातें व परियोजनाएं ::::::::::::

चक्कर मैदान नाला/घिरनी पोखर सौंदर्याकरण/ऑडिटोरियम निर्माण

राज्य योजना मद से होने वाले इस तीन प्रोजेक्ट को लेकर नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंताओं को सभी योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से कराने के बाद टेंडर को लेकर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

::::::::::::::::::::

हर वार्ड से जुड़ी 25-25 लाख की योना : चार दिनों में मांगा एस्टीमेट

महत्त्वाकांक्षी वार्ड विकास योजना के तहत निगम बोर्ड से पारित 25-25 लाख के प्रोजेक्ट के संबंध में अभियंताओं से जानकारी लेने के बाद नगर आयुक्त ने 3 मई तक सभी प्राक्कलन उपलब्ध कराने को कहा है। इसी अवधि में 5-5 लाख से जुड़ी योजना के एस्टीमेट भी देने होंगे। नगर आयुक्त ने सख्ती के साथ स्पष्ट किया कि संबंधित प्रोजेक्ट में प्रक्रियाओं को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।

::::::::::::

अंचलवार आवश्यक कार्य : 5 मई तक देना होगा एस्टीमेंट

मॉनसून पूर्व अंचल स्तर पर निरीक्षण के बाद प्राक्कलन/योजनाओं के बारे में पूछने के बाद 5 मई तक सभी एस्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश।

:::::::::::::::

निगम बोर्ड व स्टैंडिंग द्वारा पारित योजनाएं

अभियंताओं को प्रकाशित निविदा का शीघ्र निष्पादन करते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।