बिना रजिस्ट्रेशन जारी हो गई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख
बीआरएबीयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तारीखें घोषित की गई हैं, लेकिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है। 11 हजार छात्रों के दाखिले के बावजूद, बिना रोल नंबर और सिलेबस के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में बिना रजिस्ट्रेशन के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-26 के परीक्षा फार्म भरने की तारीख परीक्षा विभाग ने जारी कर दी है। परीक्षा फार्म 30 अप्रैल से 10 मई तक बिना विलंब शुल्क के और 13 से 17 मई तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ भरा जा सकेगा।
परीक्षा फार्म की तारीख आते ही छात्र से लेकर शिक्षक तक परेशान हो गये हैं। पीजी की कक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू हुई हैं। कक्षा शुरू होने के 15वें दिन ही परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी कर दी गई है। सबसे दिलचस्प बात यह कि पीजी के किसी भी छात्र का अबतक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है और रोल नंबर भी जारी नहीं किया गया है।
बिना रजिस्ट्रेशन के छात्रों का परीक्षा फार्म कैसे भरा जायेगा अब इसपर सवाल पैदा हो रहा है। पीजी में इसबार 11 हजार छात्रों का दाखिला हुआ है। मार्च के अंत में पीजी में दाखिला पूरा हो गया। फॉर्म भरने की तारीख जारी होने पर बिहार छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष तैयब खान ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि अभी नामांकन को एक महीने भी नहीं हुए हैं। छात्रों को रोल नंबर तक निर्गत नहीं किया गया है। सिलेबस पता नहीं है। वर्ग का संचालन नहीं हुआ है। इससे छात्र का भविष्य बर्बाद होगा।
कोटे में एडमिशन की जांच भी है बाकी
पीजी में दाखिले में कोटे के तहत खेल की बात सामने आई थी। इसके बाद डीएसडब्ल्यू ने सभी कॉलेजों और पीजी विभागों को पत्र लिखकर कोटे में दाखिले की जानकारी मांगी थी। यह जानकारी 25 अप्रैल तक देनी थी, लेकिन 11 कॉलेजों और चार विभागों ने यह जानकारी नहीं दी है। जिन कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी है, उनमें एमडीडीएम कॉलेज, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एमजेके कॉलेज मोतिहारी, एमजेके कॉलेज बेतिया, एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी, वीएम कॉलेज हाजीपुर शामिल हैं। इसके अलावा पीजी जूलॉजी विभाग, पीजी अर्थशास्त्र विभाग, पीजी इतिहास विभाग और पीजी उर्दू विभाग ने भी जानकारी नहीं दी है।
शिक्षकों ने कहा, बिना सिलेबस पूरा किये कैसे देंगे परीक्षा
शिक्षकों ने कहा कि छात्रों ने अबतक कुछ नहीं पढ़ा है। सिलेबस पूरा बचा हुआ है। ऐसे में छात्र कैसे परीक्षा देंगे। परीक्षा फार्म जारी करने से पहले परीक्षा विभाग को यह सोचना चाहिए। परीक्षा विभाग को कॉलेजों और पीजी विभाग से भी पढ़ाई की जानकारी लेनी चाहिए थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।