Pregnant Women Faint Due to Overcrowding in Ambulance on Way to Hospital एक एंबुलेंस में 11 गर्भवतियों को बैठाकर जांच के लिए भेज दिया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPregnant Women Faint Due to Overcrowding in Ambulance on Way to Hospital

एक एंबुलेंस में 11 गर्भवतियों को बैठाकर जांच के लिए भेज दिया

मुजफ्फरपुर में 11 गर्भवतियों को एंबुलेंस में भरकर सदर अस्पताल भेजा गया। भीड़ के कारण दो गर्भवतियां बेहोश हो गईं। आशा कार्यकर्ताओं ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की। अस्पताल पहुंचने पर इलाज में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
एक एंबुलेंस में 11 गर्भवतियों को बैठाकर जांच के लिए भेज दिया

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता कुढ़नी सीएचसी से सेामवार को एक एंबुलेंस में 11 गर्भवतियों को बैठाकर प्रसव पूर्व जांच के लिए सदर अस्पताल के एमसीएच भेज दिया गया। उस एंबुलेंस में गर्भवतियों के साथ आशा कार्यकर्ता और आशा फैसलिटेटर भी थीं। एंबुलेंस में ज्यादा भीड़ के कारण दो गर्भवतियां रास्ते में ही बेहोश हो गईं।

गर्भवतियों के साथ आई आशा कार्यकर्ता राजकुमारी देवी ने बताया कि पानी के छींटे मारकर किसी तरह उन्हें होश में लाया गया। जो गर्भवतियां बेहोश हो गईं थी, उनका हेमोग्लोबिन भी कम था। हमलोग पौने दो बजे सदर अस्पताल के एमसीएच पहुंचे। वहां जब मरीज को लेकर ओपीडी में गए तो आशा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की गई। मरीज का भी सही से इलाज नहीं किया गया। बेहोश होने वाली मरीज को ओआरएस तक नहीं दिया गया। इलाज के इंतजार में शाम पांच बजे तक बैठे रहे, फिर भी इलाज नहीं हुआ तो उसी एंबुलेंस से वापस लौट गए। इधर, सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि मामले में कुढ़नी प्रभारी और सदर अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।