delhi crime boy stabbed 14 times sister lover in public in samaypur badli area दिल्ली में खौफनाक वारदात; बहन के प्रेमी को सरेआम 14 बार मारा चाकू, हालत नाजुक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi crime boy stabbed 14 times sister lover in public in samaypur badli area

दिल्ली में खौफनाक वारदात; बहन के प्रेमी को सरेआम 14 बार मारा चाकू, हालत नाजुक

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में दिनदहाड़े एक युवक को ताबड़तोड़ चाकू मारने की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने युवक को 14 बार चाकू मारा। पीड़ित की हालत नाजुक बताई जाती है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, हेमंत कुमार पाण्डेयWed, 30 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में खौफनाक वारदात; बहन के प्रेमी को सरेआम 14 बार मारा चाकू, हालत नाजुक

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक युवक को तीन नाबालिग लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी किशोरों में से एक की बहन के साथ युवक से दोस्ती थी। आरोपियों ने इसी बात से नाराज होकर युवक पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादली इलाके में रहने वाला 25 साल का लवीश बदरपुर स्थित बिल्डर के दफ्तर में काम करता है। उसकी दोस्ती इलाके की रंजना (परिवर्तित नाम) युवती से हो गई थी। रंजना शालीमार बाग स्थित पैथोलोजी में काम करती है। दोनों की दोस्ती के बारे में युवती के परिजनों को पता चल गया था। इसे लेकर रंजना के बड़े भाई ने कुछ दिन पहले लवीश को धमकी भी दी थी।

बताया जाता है कि राणा पार्क लिबासपुर में रहने वाले लवीश के पिता की इलाके में ही एक पिज्जा शॉप है। वह मंगलवार को दोपहर के करीब ढाई बजे पिता की दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान रंजना का 17 साल का एक भाई अपने दो दोस्तों दुकान पर पहुंच गया। तीनों दुकान में घुस गए और लवीश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

आरोपी लवीश पर चाकू से वार करते हुए बीच सड़क तक पहुंच गए। शोर मचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया।

वारदात के बाद लवीश के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती का भाई सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। तीनों नाबालिगों की पहचान कर ली गई है। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। अस्पताल के मुताबिक, युवक की हालत नाजुक है। पीड़ित के पेट, गर्दन, हाथ, सीने में गहरे घाव हैं। उस पर चाकू के 14 वार किए गए हैं।