जातीय जनगणना के नाम पर बरगला रहा है विपक्ष : दिलीप
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जातीय गणना कराने के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे विकास के लिए सटीक आंकड़े उपलब्ध होंगे। डॉ. जायसवाल ने...

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने देश में जनगणना के साथ जातीय गणना कराने के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अब देश सटीक आंकड़ों से वंचित, शोषित, पीड़ित तबकों की संख्या के अनुसार विकास के लिए योजनाएं बना सकेगा और उन्हें धरातल तक उतार सकेगा। डॉ. जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने अब तक जातीय जनगणना के नाम पर लोगों को बरगलाने का ही काम किया है। बिहार में भी जातीय जनगणना कराने के फैसले में भी भाजपा भागीदार थी और अब आजाद भारत में पहली बार देश में जनगणना के साथ जातीय गणना कराने का ऐतिहासिक फैसला भी एनडीए की सरकार ने लिया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि भारत में आजादी से पहले हुई जनगणना में जातिवार आंकड़े भी दर्ज किए गए थे, लेकिन वर्ष 1951 में कांग्रेस की सरकार ने इसे बंद करा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना के साथ जातीय जनगणना करवाने का निर्णय स्वागत योग्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।